250 करोड़ रुपये की फीस लेने वाले शाहरुख खान ने कभी किया था इतने रुपये में काम, उतने रुपये में आज आते हैं सिर्फ एक किलो आलू

Shah rukh khan fees then and now: क्या आप जानते हैं कि आज जो किंग है वो कभी पाई पाई हासिल करने के लिए स्ट्रगल करता था. बॉलीवुड की पीक पर पहुंचने और सब से महंगे सितारे बनने से पहले शाहरुख खान ने भी आम इंसानों की तरह संघर्ष किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान करोड़ों में लेते हैं हर फिल्म की फीस, पर पहली सैलरी
नई दिल्ली:

Shah rukh khan fees then and now: शाहरुख खान का नाम सुनते ही ऐसे सितारे की झलक आंखों में उतरती है जो रिच है, स्टाइलिश है. आलीशान गाड़ियां बड़ा सा बंगला और विदेशों की सैर जिस की जिंदगी का अहम हिस्सा है. शाहरुख खान सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं विदेशों में भी किंग खान के नाम से मशहूर हैं. पर, क्या आप जानते हैं कि आज जो किंग है वो कभी पाई पाई हासिल करने के लिए स्ट्रगल करता था. बॉलीवुड की पीक पर पहुंचने और सब से महंगे सितारे बनने से पहले शाहरुख खान ने भी आम इंसानों की तरह संघर्ष किया है. उन की फीस भले ही अब करोड़ों में है लेकिन शुरुआती दौर में ये फीस किसी बच्चे की पॉकेट मनी से भी बहुत कम थी.

इतनी सी थी पहली सैलरी 

शाहरुख खान ने खुद एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया था कि अपनी पहली सैलरी से उन्हें कितनी रकम हासिल हुई थी. रईस  फिल्म की रिलीज के दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें पहली सैलरी मिली थी सिर्फ 50 रु. अगर आज इस रकम को आंकें तो इतने पैसों से एक किलो आलू ही खरीदे जा सकते हैं. इस  सैलरी को शाहरुख खान ने बहुत संभाल कर रखा और इन्हीं पैसों से दोस्तों के साथ ताजमहल घूमने गए थे. दिग्गज गजल गायक पंकज उधास के एक शो में काम करने पर उन्हें ये पैसे मिले थे.

अब लेते हैं इतनी फीस

शाहरुख की ताजा फीस और शुरुआती फीस में जमीन आसमान का अंतर है. अब तो ये अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता कि शाहरुख खान की फीस अब कितने गुना बढ़ चुकी है. वैसे शाहरुख खान अब अपना प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं. इसलिए कई फिल्मों में काम करने पर वो फीस के अलावा प्रोफिट में से भी शेयर लेते हैं. उनकी फीस भी काफी होती है. जिस के बाद  सब मिलाकर वो एक फिल्म का डेढ़ सौ से ढाई सौ करोड़ रु. तक लेते हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव...PM Modi पर NDA का दांव | Bihar Ke Baazigar | Bihar Politics