शाहरुख खान ने बाजीगर बनने का हुनर सीखा है अपने पिता से, उनकी कहानी जान आप भी कहेंगे ये है असली किंग खान

शाहरुख खान ने इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई है. वो आज एक स्टार बन चुके हैं और अपने पेरेंट्स को हमेशा याद करते हैं. जब भी कोई बात होती है शाहरुख अपने पेरेंट्स का जिक्र जरूर करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शाहरुख खान ने बाजीगर बनने का हुनर सीखा है अपने पिता से, उनकी कहानी जान आप भी कहेंगे ये है असली किंग खान
शाहरुख खान के पापा क्या करते थे क्या ये आप जानते हैं
नई दिल्ली:

शाहरुख खान अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड के किंग बन चुके हैं. उन्होंने अपना लेवल इतना ऊंचा सेट कर लिया है कि कोई उनके आस-पास भी नहीं है. शाहरुख इतने बड़े स्टार बन गए हैं लेकिन वो उतने ही हंबल और डाउन टू अर्थ हैं. वो अपने पेरेंट्स की दी हुई सीख को हमेशा याद रखते हैं और अपने बच्चों को भी वो ही सिखाते हैं. शाहरुख ने एक बार अनुपम खेर के शो में अपने पिता मीर ताज मोहम्मद खान के बारे में बात की थी. बहुत से लोगों को नहीं पता है कि शाहरुख खान के पिता क्या करते थे. आइए आपको उनके बारे में बताते हैं.

क्या करते थे शाहरुख खान के पिता


शाहरुख खान एक बार द अनुपम खेर शो में गए थे. जहां पर उन्होंने अपनी जिंदगी के कई उतार-चढ़ाव के बारे में बताया था. उनके पिता बहुत जल्दी इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे. उस समय शाहरुख की उम्र बहुत कम थी और उनकी मां ने ही सब संभाला था. शाहरुख ने बताया कि उनके पिता ने एक नहीं बल्कि कई काम किए थे.

वकील थे शाहरुख के पिता
शाहरुख ने कहा-पहले वो वकील थे फिर उन्होंने प्रैक्टिस नहीं की. उन्हें लगा वो इसके लिए सही नहीं हैं. जितना मुझे पता है वो इंडिया के सबसे यंग फ्रीडम फाइटर हैं. ताम्रपत्र मिला हुआ है उन्हें. 14-15 साल की उम्र में जेल में भी गए थे. मुझे लगता है उन्होंने मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के खिलाफ इलेक्शन भी लड़ा था और हार भी गए थे.

Advertisement

सारे बिजनेस हुए थे फेल
शाहरुख ने आगे कहा- पहले उन्होंने एक बहुत बड़ा बिजनेस किया था वो फेल रहा. फर्नीचर का किया वो फेल हो गया, फिर ट्रांसपोर्ट का किया वो भी फेल हो गया. फिर रेस्टोरेंट था उनका, वो भी फेल हो गया. आखिर में फ्रीडम फाइटर्स को एक छोटी सी जगह दी जाती थी. डिलिंगर अस्पताल के पीछे दी गई थी. जहां पर वो चाय बनाकर बेचा करते थे. वो एमए एलएलबी थे, बहुत पढ़े लिखे थे. उन्होंने न पॉलिटिक्स ज्वाइन की और न फायदा उठाया अपने फ्रीडम फाइटर होने वाले का. वो बहुत ईमानदार थे. आखिर दिनों में वो एनएसडी में मैस भी चलाया करते थे.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Kunal Kamra के Controversial Statement पर Maharashtra में सियासी लड़ाई | Metro Nation @ 10