टीजर के बाद शाहरुख खान की 'जवान' का पहला पोस्टर देख एक्साइटेड हुए फैंस, कहा- 'किंग इज बैक'

बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अगले साल तक बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने वाले हैं. वह अब तक अपनी तीन फिल्मों की घोषणा कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शाहरुख खान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अगले साल तक बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने वाले हैं. वह अब तक अपनी तीन फिल्मों की घोषणा कर चुके हैं. पठान और डंकी के बाद शाहरुख खान ने शनिवार को अपनी एक और बहुचर्चित फिल्म जवान (Jawan) की घोषणा कर दी. उन्होंने शानदार टीजर (Jawan Teaser) के साथ इस फिल्म से जुड़ा अपना फर्स्ट लुक और फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की. अब शाहरुख खान ने फिल्म जवान (Jawan Poster) का पोस्टर रिलीज कर दिया है.

साथ ही उन्होंने खुलासा किया है कि अपनी इस फिल्म के लिए उन्हें लंबा करना पड़ा है. जिसके पीछे खास वजह थी. यह बात शाहरुख खान ने सोशल मीडिया के जरिए कही है. उन्होंने फिल्म जवान से जुड़ा अपना पोस्टर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस पोस्टर के साथ उन्होंने खास पोस्ट लिखा है. 

Advertisement

किंग खान ने लिखा, 'यह रेड चिली का एक खास प्रोजेक्ट है जिसने हमारे आस-पास कभी खत्म न होने वाले मुद्दों की वजह से इंतजार करवाया. लेकिन कुछ अच्छे लोगों ने कड़ी मेहनत की और इसे पूरा किया. इस सपने को साकार करने के लिए गौरव वर्मा, सह-निर्माता एटली और उनके जवानों को धन्यवाद देना चाहता हूं। अब... जाने के लिए अच्छा है चीफ...!

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की फिल्म जवान का पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है, किंग खान के फैंस पोस्टर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. शाहरुख खान के बहुत से फैंस ने फिल्म जवान को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है. एक फैन ने लिखा, '2023 पूरा तुम्हारी है.' दूसरे ने कमेंट किया, 'छा गए बॉस.' वहीं तीसरे ने लिखा, 'रोल में फिट होना कोई शाहरुख खान से सीखे.' अभिनेता के बहुत से फैंस ने लिखा है. 'किंग इज बैक', इनके अलावा और भी कमेंट किए हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resign Breaking News: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पद से दिया इस्तीफा