शाहरुख खान के फैंस पर चढ़ा 'पठान' का क्रेज, सब कुछ छोड़ सिनमाघरों में जमकर डांस करने लगी लोगों की भीड़

फिल्म पठान को लेकर शाहरुख खान के फैंस की दीवानी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वह सभी सिनेमाघर में फिल्म के गाने पर झूम कर डांस करने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शाहरुख खान के फैंस पर चढ़ा 'पठान' का क्रेज
नई दिल्ली:

अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लिए किंग खान के फैंस लंबे समय से काफी एक्साइटेड थे. यही वजह है जो बहुत से सिनेमाघरों में पठान के काफी जल्दी शोज रखे गए थे. फिल्म पठान को लेकर शाहरुख खान के फैंस की दीवानी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वह सभी सिनेमाघर में फिल्म के गाने पर झूम कर डांस करने लगे. सिनेमाघर में डांस करते हुए शाहरुख खान के फैंस का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. 

afsaralam6738 नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल ने फिल्म पठान से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो सिनेमाघर के अंदर का है और पर्दे पर पठान फिल्म का टाइटल सॉन्ग बज रहा है. सॉन्ग पर शाहरुख खान के फैंस जमकर डांस करते और वीडियो बनाते दिखाई दे रहे हैं. सैकड़ों फैंस की भीड़ पर्दे के पास डांस कर रही है. सोशल मीडिया पर किंग खान के फैंस का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अन्य फैंस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. 

Advertisement

आपको बता दें कि पठान के फर्स्ट डे फर्स्ट शो को देखते हुए सिनेमाघरों में शोज की संख्या को बढ़ा दिया है. यह फैसला दर्शकों के बीच फिल्म के प्रति बढ़ते क्रेज को देखते हुए लिया गया है. सिनेमाघरों में शोज की संख्या बढ़ाने की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी है. साथ  ही उन्होंने यह भी बताया है कि अब कुल पठान के कितने शोज सिनेमाघरों में चलेंगे. तरण आदर्श ने बताया है कि पठान के फर्स्ट डे फर्स्ट शो को देखते हुए 300 शो और बढ़ा दिए गए हैं. इसके साथ ही शाहरुख खान की यह फिल्म स्‍क्रीन काउंट के मामले में बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिंदी फ‍िल्‍म बन गई है. 300 शोज बढ़ाने के बाद अब पठान की कुल स्क्रीन की संख्या 8 हजार हो गई है, जिसमें से 5,500 स्क्रीन भारत में और 2,500 स्क्रीन विदेश में रिलीज की गई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला