'पठान' का बायकॉट करने वालों को शाहरुख खान के फैंस का करारा जवाब, #PathaanFirstDayFirstShow ट्रेंड के साथ किया फिल्म का सपोर्ट

अभिनेता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बाद अब शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर विरोध देखने को मिल रहा है. यही वजह है जो सोशल मीडिया पर #BoycottPathan ट्रेंड करने लगा था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पठान
नई दिल्ली:

अभिनेता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बाद अब शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर विरोध देखने को मिल रहा है. यही वजह है जो सोशल मीडिया पर #BoycottPathan ट्रेंड करने लगा था. हालांकि इस तरह का ट्रेंड चलाने वाले विरोधियों को अब शाहरुख खान के फैंस ने उनके के अंदाज में करारा जवाब दिया है. जी हां, #BoycottPathan के बाद अब #PathaanFirstDayFirstShow ट्रेंड कर रहा है. शाहरुख खान के फैंस #PathaanFirstDayFirstShow के जरिए फिल्म पठान का सोशल मीडिया पर सपोर्ट कर रहे हैं. 

एक फैन ने फिल्म पठान का पोस्टर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'पठान बॉलीवुड को उठाएगी, यह ट्वीट मार्क कर लो.' दूसरे फैन ने लिखा, 'मुझे लाल सिंह चड्ढा की परवाह नहीं है..लेकिन शाहरुख खान के लिए इमोशनल हैं' अन्य फैन ने लिखा, 'पठान भारत में एक्शन जॉनर के लिए नए मानक स्थापित करेगा.' इसके अलावा और भी कई फैंस ने सोशल मीडिया पर #PathaanFirstDayFirstShow के साथ शाहरुख की फिल्म का सपोर्ट किया है. 

Advertisement

आपको बता दें कि पठान शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में शाहरुख खान के साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं. शाहरुख खान के चाहने वालों को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म पठान का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फिल्म पठान के अलावा शाहरु खान दो फिल्मों को लेकर भी काफी चर्चा में हैं, जिनका नाम जवान और डंकी हैं. यह दोनों फिल्में भी अगले साल ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. 

आमिर खान 'हर घर तिरंगा' अभियान से जुड़े, घर पर फहराया झंडा

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध