शाहरुख खान से फैन ने मांगा ओटीपी तो मुंबई पुलिस ने दिया यह मजेदार जवाब

शाहरुख खान फैन्स के साथ #ASKSRK सेशन करते हैं और इसमें फैन्स उनसे बहुत ही मजेदार सवाल भी करते हैं. लेकिन इस फैन ने शाहरुख खान से ऐसा सवाल पूछा जिसका मुंबई पुलिस ने दिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
फैन ने शाहरुख से पूछा सवाल तो मुंबई पुलिस का यूं आया जवाब
नई दिल्ली:

शाहरुख खान फैन्स के साथ #ASKSRK सेशन करते हैं और इसमें फैन्स उनसे बहुत ही मजेदार सवाल भी करते हैं. हाल ही में शाहरुख खान ने फैन्स के साथ इस सेशन को अंजाम दिया था और ट्विटर पर उन्होंने फैन्स से सिर्फ मजेदार सवाल पूछने के लिए ही कहा था. अब शाहरुख खान के फैन्स ठहरे, तो मजाक भी उनका बादशाह स्टाइल में ही होगा. लेकिन इस फैन को इस बात की उम्मीद नहीं रही होगी कि उसके इस मजाक भरे सवाल का जवाब ऐसी जगह से आएगा, जिस तरफ वह भी देखना भी नहीं चाहेंगे. बिल्कुल सही, शाहरुख खान से पूछे गए इस सवाल का जवाब उन्हें मुंबई पुलिस से मिला. 

हुआ यूं कि शाहरुख खान के साथ #ASKSRK सेशन में एक फैन ने पूछा, 'सर एक ओटीपी आया होगा...जरा बताना.' इस पर शाहरुख खान ने उन्हें लाजवाब करते हुए जवाब दिया, 'बेटा मैं इतना फेमस हूं मुझे ओटीपी नहीं आते...जब मैं ऑर्डर करता हूं तो वेंडर सिर्फ सामान भेज देते हैं...तुम अपना देख लो.' इस तरह किंग खान के इस रिप्लाई को फैन्स ने बहुत पसंद किया. लेकिन तभी इस कमेंट के नीचे मुंबई पुलिस ने भी तुरंत रिप्लाई कर दिया और लिखा '100.' बेशक मुंबई पुलिस ने भी बहुत ही मजेदार जवाब इस फैन को दिया. 

अमिताभ को है दो घड़ी पहनने का शौक तो बाथरूम में किताबें पढ़ते हैं सैफ, सेलिब्रिटीज के अजीबोगरीब शौक
 

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म पठान के प्रमोशन में लगे हैं. फिल्म का ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज होने जा रहा है. फिल्म के दो गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम हैं. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. इस बीच फिल्म को लेकर कई तरह के विवाद भी चल रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Nitish Cabinet: 3 ताकतवर महिला मंत्री, Leshi Singh, Rama Nishad औरShreyashi Singh कौन हैं?