शाहरुख खान से 'टैटू' पर एक शब्द कहने के लिए फैन ने की गुजारिश, किंग खान बोले- 'आपका हाथ मेरी चेक बुक...'

शाहरुख खान भले ही कितना भी बिजी हो लेकिन सोशल मीडिया के जरिए फैंस के सवालों का जवाब देने के लिए वक्त निकाल ही लेते हैं. हाल ही में हुआ उनका आस्क मी एनीथिंग सेशन एक बार फिर चर्चा में आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
शाहरुख खान के जवाबों ने जीता फैंस का दिल
नई दिल्ली:

शाहरुख खान भले ही कितना भी बिजी हो लेकिन सोशल मीडिया के जरिए फैंस के सवालों का जवाब देने के लिए वक्त निकाल ही लेते हैं. हाल ही में हुआ उनका आस्क मी एनीथिंग सेशन एक बार फिर चर्चा में आ गया है. जहां ट्विटर पर आस्क एसआरके की शुरुआत करने से लेकर खत्म करने का अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इसी बीच फैन द्वारा पूछा गया सवाल लोगों की हंसी का कारण बन गया है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. 

शाहरुख खान के एक फैन ने उनके सभी टैटू का एक तस्वीर कोलाज शेयर करते हुए कहा, "मेरे टैटू के लिए एक शब्द? लव यू," इस पर किंग खान ने भी अपने अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, "आपका हाथ मेरी चेक बुक की तरह दिख रहा है."

शुरआत की तरह #AskSRK सेशन का अंत भी मजेदार था. एक्टर ने ट्वीट में लिखा, "सभी को अलविदा. आपके समय के लिए धन्यवाद. भगवान आप सभी का भला करे. मुझे वर्कआउट शुरु करना है.... बॉडी बुला रही है. क्योंकि अब मेरे पास एब्स नहीं हो तो मुझे अच्छा नहीं लगता. आप लोगों से सिनेमाघरों में मिलते हैं. #पठान."

Advertisement
Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो, शाहरुख खान ने साल की धमाकेदार शुरुआत की. उनकी कमबैक फिल्म पठान ₹ 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. जबकि उनकी अगली फिल्म जवान है, जिसे एटली डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें नयनतारा और विजय सेतुपति नजर आने वाले हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill Parliament News: वक्फ बिल के पक्ष में क्या तर्क और किस बात पर विरोध | NDTV India