शाहरुख खान से फैन ने मांगे 'पठान' के दो टिकट, किंग खान का जवाब सुनकर छूट जाएगी हंसी

Shah Rukh Khan fan asked Pathaan Tickets: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म पठान की चर्चा हर तरफ है. वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग नए नए रिकॉर्ड तोड़ रही है. इसी बीच एक फैन ने एक्टर से पठान के फर्स्ट डे फर्स्ट शो की टिकट मांग ली है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शाहरुख खान के फैन ने मांगी फिल्म पठान की टिकट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के किंग खान का आस्क मी एनीथिंग सेशन हर बार चर्चा में रहता है. फैंस के एक एक सवाल पर शाहरुख का जवाब कई दिनों तक चर्चा में रहता है. इसी बीच एक्टर की फिल्म पठान से जुड़े सवाल पर फैंस की हंसी छूट रही है. दरअसल, इन दिनों पठान की एडवांस बुकिंग चल रही है, जिसके चलते कई फैंस को फिल्म की टिकट नहीं मिल पा रही है. इसी को लेकर एक फैन ने उनसे 2 टिकट मांग ली, जिस पर एक्टर का जवाब पढकर फैंस की हंसी छूट रही है. 

फैन ने पूछा ये सवाल

पठान की रिलीज से पहले शाहरुख एक के बाद एक एस आरके सेशन करते दिख रहे हैं. इसी बीच फैन का पूछा एक सवाल सुनकर आपकी भी हंसी छूटेगी. दरअसल, एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा, बुक माय शो क्रैश हो गया है. सर क्या आप मुझे 2 टिकट दे सकते हैं, जिससे मैं  फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख सकूं. इस पर शाहरुख ने लिखा, नहीं टिकट तो आपको खुद ही खरीदनी पड़ेगी. चाहे क्रैश हो या नहीं. किंग खान के इस जवाब पर फैंस भी अपना रिएक्शन शेयर करते दिख रहे हैं. 

बता दें, पठान की एडवांस बुकिंग एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ती हुई नजर आ रही है. दरअसल, बीते दिन पठान ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की साल 2022 में आई हिट फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट वन  (17.71 करोड़ रुपये) के पहले दिन की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा  भी पार कर लिया. वहीं पठान ने एडवांस बुकिंग के चलते लगभग 18 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

Featured Video Of The Day
Social Media Ban in Nepal: सोशल मीडिया भस्मासुर बनता जा रहा है? | Khabron Ki Khabar Full EP