तकरीबन चार साल बाद बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया. उनके ‘पठान' अवतार ने फैंस को फिर किंग खान के असली जलवे की याद दिला दी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पसरा सन्नाटा और सूखा तो खत्म किया ही, किंग खान के करियर को भी नए पंख लगा दिए. शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस पर एक जबरदस्त सक्सेस के लिए इतने उतावले थे कि ‘पठान' के लिए उन्होंने मेकर्स से एक पैसे की फीस नहीं ली थी. इसके बावजूद इस फिल्म की वजह से वो ‘मन्नत' में 200 करोड़ रु. ले जाने में कामयाब हुए.
शाहरुख खान को 'पठान' से मिले 200 करोड़
‘पठान' ने शाहरुख खान को बनाया मालामाल
पठान से जुड़ी रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान ने इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली है. लेकिन उन्होंने मुनाफे का 60 फीसदी हिस्सा लिया है. इस फिल्म को बनाने में 270 करोड़ रु. का बजट लगा था, जिसके बदले में फिल्म ने 333 करोड़ का मुनाफा कमाया है. फिल्म की बंपर सक्सेस के बाद शाहरुख खान को करार के मुताबिक 200 करोड़ रु. दिए गए हैं.
पठान का कुल कलेक्शन और फायदा
फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस से लेकर दुनियाभर की टिकट खिड़की पर जमकर कमाई की है. बताया जा रहा है कि फिल्म ने देश में 545 करोड़ रु. कमाए हैं. बाकी दुनियाभर से फिल्म ने 396.02 रु. की कमाई की. फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए डिस्ट्रिब्यूटर्स को 245 करोड़ रु. दिए गए. विदेशी डिस्ट्रिब्यूटर्स ने इस काम के लिए 178 करोड़ रु. लिए. फिल्म के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स भी बड़ी रकम में बिके. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्म को 150 करोड़ रु. में खरीदा. करीब 30 करोड़ रुपये की कमाई म्यूजिक राइट्स और सब्सिडी के जरिए हुई. इन सबके चलते फिल्म को जबरदस्त मुनाफा हुआ. इस मुनाफे में शाहरुख खान का हिस्सा साठ फीसदी था. यही वजह रही कि बिना फीस लिए भी वो 200 करोड़ कमाने में कामयाब रहे.