दुबई में दिखा बादशाह शाहरुख खान के डुप्लीकेट का जलवा, हजारों लोगों की भीड़ को यूं दिया फ्लाइंग किस

शाहरुख खान के डुप्लीकेट ने दुबई में फैंस के बीच एक शानदार इवेंट में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्हें देखकर कोई ये नहीं कह सकता था कि ये शाहरुख खान नहीं कोई और है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दुबई में दिखा बादशाह शाहरुख खान के डुप्लीकेट का जलवा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के बेताज शहंशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान की दीवानगी लोगों के सिर पर चढ़कर बोलती है. शाहरुख खान के फैंस दुनिया भर में फैले हुए हैं, वो जिस भी देश में जाते हैं, वहां के लोग पलकें बिछाकर अपने स्टार का स्वागत करते हैं. लेकिन अगर हम कहें कि शाहरुख के साथ साथ उनके डुप्लीकेट भी देश विदेश में मशहूर हैं तो आप यकीन नहीं कर पाएंगे. लेकिन ये सच है, हाल ही में शाहरुख खान का एक डुप्लीकेट ईद के एक प्रोग्राम के लिए दुबई गया तो वहां उसके लिए बादशाह जैसी ही फैन फॉलोइंग देखने को मिली. शाहरुख खान के डुप्लीकेट इब्राहिम कादरी के स्वागत के लिए वहां हजारों लोग मौजूद थे. कादरी ने बादशाह जैसी ही शानदार एंट्री मारी और लोगों को फ्लाइंग किस दिया.

शाहरुख के डुप्लीकेट ने दुबई में मचाया गदर

शाहरुख खान के डुप्लीकेट इब्राहिम कादरी दुबई में ईद के प्रोग्राम में हिस्सा लेने पहुंचे तो उनके फैंस क्रेजी हो गए. हजारों की भीड़ के सामने कादरी बिलकुल शाहरुख खान के स्टाइल में गाड़ी में आए और लोगों को ग्रीट किया. कादरी ईवेंट में एक कार के जरिए पहुंचे और कार के सनरूफ से बाहर निकल कर शाही अंदाज में अपने फैन को ग्रीट करने लगे. हजारों लोग उनके इंतजार में बैठे थे और स्टेज भी सजा हुआ था. कई कैमरे उनकी तरफ थे और वो बिल्कुल शाहरुख खान के अंदाज में दिख रहे थे. उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों के बात की और फ्लाइंग किस भी दिए. इसके बाद कादरी ने गाड़ी में ही खड़े खड़े हाथ में माइक लिया और अपने फैंस के साथ दो चार बातें भी की. आपको बता दें कि कादरी को दुबई में बहुत पसंद किया जाता है और वो कई बार दुबई में स्टेज शो भी कर चुके हैं. 

Advertisement

ईद के प्रोग्राम के लिए दुबई पहुंचे थे कादरी
दुबई में इब्राहिम कादरी के ग्रुप मोहरे ने एक शानदार इवेंट का आयोजन किया था. इस शो में म्यूजिकल नाइट के साथ साथ कादरी ने शाहरुख के अंदाज में डांस करके भी लोगों का दिल जीत लिया. कादरी शाहरुख खान का डुप्लीकेट बनकर लोगों के दिलों पर राज करते हैं और उनका सोशल मीडिया अकाउंट भी इसका गवाह है. कादरी के 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं जो उनके हर अंदाज को पसंद करते हैं. कादरी न केवल शक्ल से शाहरुख की तरह दिखते हैं, बल्कि उनका अंदाज, पहनावा और यहां तक कि आवाज तक शाहरुख खान से मिलती है. शाहरुख खान की नकल करके वो अपने इवेंट और शो को कामयाब बनाते हैं. उनके इंस्टाग्राम पर हर तस्वीर और वीडियो शाहरुख खान के लिए उनकी दीवानगी को दिखाता है. इन दिनों कादरी शाहरुख खान के जवान फिल्म के लुक को कैरी कर रहे हैं. कादरी के गालों पर शाहरुख खान की तरह डिंपल पड़ते हैं और लोग उनकी इस अदा पर भी मर मिटते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Controversy: कांवड़ यात्रा पर Waris Pathan और Acharya Pramod Krishnam की तीखी बहस