शाहरुख खान का ये हमशक्ल जमकर हो रहा वायरल
नई दिल्ली:
फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे यानी डीडीएलजे के सीन्स और इस फिल्म के गाने आज भी फैंस के दिलों में ताजा है. सोचिए कि इस गाने पर दिल्ली के सबसे चर्चित मार्केट कनॉट प्लेस में अगर खुद शाहरुख खान डांस करते दिख जाएं तो क्या होगा. कुछ ऐसा ही धोखा लोगों को भी हुआ जब शाहरुख खान का हमशक्ल डीडीएलजे के सुपरहिट सॉन्ग पर डांस करता हुआ दिल्ली के इस बाजार में देखा गया, वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Featured Video Of The Day
Ajit Pawar Last Rites: katewadi में 'दादा' के अंतिम सफर में शामिल होने के लिए जुटा जनसैलाब |Baramati