पाकिस्तान में मिला शाहरुख खान का हमशक्ल, सोशल मीडिया पर फूटा दर्द, कहा- लोगों ने मजाक बनाकर रख दिया

शाहरुख खान का ऐसा ही एक फैन या हमशक्ल मिला है पाकिस्तान में जिसे देखकर आप की नजरें भी पहली बार में धोखा खा जाएंगी कि सामने नजर आ रहा ये शख्स वाकई शाहरुख खान है या कोई और है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इंटरनेट पर छाया हुआ है पाकिस्तान का ये शाहरुख खान,देख हो जाएंगे हैरान
नई दिल्ली:

सितारों के हमशक्ल मिलना बेहद आम बात है. अपने फेवरेट स्टार से थोड़ी बहुत भी झलक मिलने पर फैन्स अपने स्टाइल, लुक्स, हेयरस्टाइल और पहनावे में भी बदलाव करते हैं ताकि सितारे के लुक को ज्यादा से ज्यादा मैच कर सकें. लेकिन कुछ हमशक्ल ऐसे होते हैं जो बिना ज्यादा मेहनत के ही अपने फेवरेट स्टार जैसे दिखने लग जाते हैं. शाहरुख खान का ऐसा ही एक फैन या हमशक्ल मिला है पाकिस्तान में जिसे देखकर आप की नजरें भी पहली बार में धोखा खा जाएंगी कि सामने नजर आ रहा ये शख्स वाकई शाहरुख खान है या कोई और है. इस शक्ल सूरत ने इस शख्स को सोशल मीडिया स्टार बना दिया है जिस पर इसे फख्र भी है और थोड़ी थोड़ी दिक्कत भी.

पाकिस्तान का सस्ता शाहरुख

फिल्मी हूं मैं यूट्यूब चैनल ने यूट्यूब पर शॉर्ट शेयर किया है जिसमें शाहरुख खान का ये हमशक्ल नजर आ रहा है जिसे कैप्शन दिया है पाकिस्तान का सस्ता शाहरुख. इस शॉर्ट में दिख रहे शख्स को देखकर आपको भी ये लग सकता है कि शायद शाहरुख खान का सालों पुराना वीडियो है. लेकिन ये शाहरुख खान नहीं उनके पाकिस्तानी हमशक्ल हैं जिन्होंने अपना यूट्यूब चैनल भी शाहरुख 786 के नाम से बना रखा है. जिनके यूट्यूब पर 855K सब्सक्राइबर हैं. अपने चैनल का स्टेटस में उन्होंने लिखा है लाइव ने शाहरुख बना दिया, लोगों ने मजाक उड़ा रखा है जिसे पढ़ कर लगता है कि उन्हें शाहरुख खान दिखने का जितना फक्र है उतना ही कहीं कहीं अफसोस भी होता है. शाहरुख खान के हमशक्ल का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

छोटी शाहरुख भी फेमस

सिर्फ पाकिस्तानी शाहरुख ही नहीं सोशल मीडिया पर छोटा शाहरुख भी फेमस हैं. जिनका असली नाम है सूरज कुमार. ये खुद को छोटा शाहरुख नाम से जाना जाना भी पसंद करते हैं. इंस्टाग्राम पर छोटा शाहरुख के ढेरों वीडियोज हैं जिसमें वो अपने फेवरेट स्टार के अंदाज में नजर आते हैं. शाहरुख खान को कॉपी कर बनाए वीडियो के जरिए वो इंस्टाग्राम पर 182K फॉलोअर्स हासिल कर चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nawab Singh की निकली हेकड़ी, 12 करोड़ का आलीशान होटल सीज