आसानी से नहीं मिली शाहरुख खान को डंकी, पठान और जवान से पहले गिड़गिड़ाना पड़ा था राजकुमार हिरानी के आगे

Dunki Teaser: क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान को डंकी के लिए राजकुमार हिरानी के सामने गिड़गिड़ाना पड़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आसानी से नहीं मिली शाहरुख खान को डंकी
नई दिल्ली:

साल 2023 शाहरुख खान के लिए बेहद खास रहा है. इस साल उन्होंने पठान और जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी. अब शाहरुख खान की तीसरी फिल्म डंकी का ड्रॉप वन वीडियो रिलीज हो गया है. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि किंग खान इस बार पर्दे पर कॉमेडी करते दिखाई देने वाले हैं. डंकी ड्रॉप वन वीडियो में फिल्म की अन्य स्टारकास्ट भी देखने को मिल रही है. इस फिल्म का निर्देशन दिग्गज डायरेक्टर राजकुमार हिरानी कर रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान को डंकी के लिए राजकुमार हिरानी के सामने गिड़गिड़ाना पड़ा था.

पिछले साल शाहरुख खान ने डंकी की अनाउंसमेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने राजकुमार हिरानी से गिड़गिड़ाते हुए फिल्म मांगी थी, जिसके बाद उन्हें डंकी मिली थी. वीडियो शाहरुख खान राजकुमार हिरानी की फिल्मों को देखकर कहते हैं, आपने संजू, मुन्ना भाई एमबीबीएस और पीके जैसे क्या शानदार फिल्में दी हैं. सर मेरे लिए भी ऐसा कुछ है क्या ? किंग खान की यह बात सुनने के बाद राजकुमार हिरानी कहते हैं, मेरे पास एक स्क्रिप्ट है. जिसमें कॉमेडी है, एक्शन है और इमोशन्स हैं'

Advertisement

इसके बाद शाहरुख खान पूछते हैं रोमांस है सर ? यह बात सुन राजकुमार हिरानी कहते हैं, रोमांस है सर लेकिन आपको अपना सिग्नेचर पोज मत कीजिएगा.' इस पर किंग खान कहते हैं, 'अरे सर मैं हाथ ही काट लूंगा अपना.', इसके बाद राजकुमार हिरानी शाहरुख खान को फिल्म डंकी का नाम बताते हैं. आपको बता दें कि डंकी में शाहरुख खान के साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Myanmar Earthquake: Thailanad में भूकंप से भारतीय कैसे हुए प्रभावित? John Selvam ने बताया