ये है शाहरुख खान की पहली वेब सीरीज, किंग खान की हर एपिसोड की फीस जान जताएंगे हैरानी

शाहरुख खान ने पिछले साल बैक टू बैक तीन फिल्में देकर बड़े पर्दे पर शानदार वापसी की. इससे पहले किंग खान को पांच साल से कोई हिट फिल्म नहीं मिली थी. इस दौरान शाहरुख खान ने कई फिल्मों में लीड एक्टर के अलावा सपोर्टिंग और कैमियो रोल किए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस वेब सीरीज में शाहरुख खान की फीस जान होगी हैरानी
नई दिल्ली:

शाहरुख खान ने पिछले साल बैक टू बैक तीन फिल्में देकर बड़े पर्दे पर शानदार वापसी की. इससे पहले किंग खान को पांच साल से कोई हिट फिल्म नहीं मिली थी. इस दौरान शाहरुख खान ने कई फिल्मों में लीड एक्टर के अलावा सपोर्टिंग और कैमियो रोल किए. जिन्हें खूब पसंद किया गया. इतना ही नहीं किंग खान को अपने मुश्किल दिनों में फ्री में भी काम करना पड़ा. शाहरुख खान ने अपनी पहली वेब सीरीज में काम करने के लिए एक रुपये भी फीस नहीं ली थी. इस बात का खुलासा मशहूर फिल्म डायरेक्टर कबीर खान ने किया है. 

करीब खान एक था टाइगर, बजरंगी भाईजान और 83 जैसी हिट फिल्में दी हैं. उन्होंने वेब सीरीज द फॉरगॉटन आर्मी: आजादी के लिए निर्देशन किया था. इस सीरीज में शरवरी वाघ और सनी कौशल मुख्य भूमिका में थे. द फॉरगॉटन आर्मी: आजादी के लिए में शाहरुख खान ने भी काम किया था. हालांकि वह किसी रोल में नजर नहीं आए थे, लेकिन किंग खान ने कबीर खान की इस वेब सीरीज में अपनी आवाज दी थी. हैरान कर देने वाली बात यह है कि शाहरुख खान ने वेब सीरीज द फॉरगॉटन आर्मी: आजादी के लिए में बिना पैसों के काम किया था. 

इस बात का खुलासा कबीर खान ने हाल ही में किया है. उन्होंने हाल ही में वेबसाइट मैशेबल इंडिया को इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान के लिए कहा, 'जब मैंने द फॉरगॉटन आर्मी बनाई और जिन्होंने इसे देखा है, हर एपिसोड से पहले, 30 सेकंड का एक इंट्रो होता है जिसमें एक वॉयस ओवर होता है जो आपको उस एपिसोड का ऐतिहासिक संदर्भ देता है. मैंने सोचा कि किससे पूछना चाहिए और मैंने सोचा कि शाहरुख खान को यह करना चाहिए. मैंने बस उन्हें फोन किया और कहा, 'शाहरुख, मैंने आजाद हिंद फौज पर एक सीरीज बनाई है, क्या आप इसे आवाज देंगे?' और एक बार फिर बिना पलक झपकाए उन्होंने कहा, 'बेशक.'

Advertisement

कबीर खान ने शाहरुख खान के इस फैसले के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा, "वह एक दिन बांद्रा में डबिंग स्टूडियो में आए थे. उन्होंने मुफ्त में वॉयस ओवर किया. उन्होंने कोई भी पैसा लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि हम एक-दूसरे को जानते हैं.' इसके अलावा कबीर खान ने और भी ढेर सारी बाते की हैं. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dhirendra Shastri Marriage: Bageshwar Baba की शादी में शामिल होंगे PM Modi? दिया ये जवाब