दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन करने पहुंचे शाहरुख खान, श्रद्धांजलि के लिए यह सितारे भी पहुंचे...देखें Video

दिलीप कुमार के घर अंतिम दर्शन के लिए सितारों का जमावड़ा लग गया है. उनके घर शाहरुख खान समेत कई जाने-माने सेलेब्स पहुंचे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
दिलीप कुमार के घर पहुंचे शाहरुख खान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के वेटरन एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का आज सुबह निधन हो गया है. दिलीप कुमार ने 98 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 29 जून को सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया था. हालांकि पत्नी सायरा बानो ने हेल्थ अपडेट देते हुए बताया था कि उनकी हालत स्थिर है, लेकिन अब एक्टर के निधन की खबर सुन सभी हैरान हैं. पूरी दुनिया के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी मातम पसर गया है.

एक्टर के निधन के बाद दिलीप कुमार के घर पर सितारों का जमावड़ा लग गया है. बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारे उनके घर पहुंच रहे हैं. शाहरुख खान, अनिल कपूर, विद्या बालन, धर्मेंद्र जैसे सितारों को दिलीप कुमार के घर के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरन शाहरुख खान सायरा बानो को सांत्वना देते हुए भी दिखाई दिए. धर्मेंद्र ने एक्टर को याद करते हुए कहा है, ‘आज मैंने अपने भाई को खो दिया है. अब मैं उनकी यादों को अपने दिल में रखूंगा'.

दिलीप कुमार के घर पहुंचे ये सितारे-

अनिल कपूर

शाहरुख खान 

Advertisement

धर्मेंद्र 

Advertisement

करण जौहर 

Advertisement

अनुपम खेर  

Advertisement

जॉनी लीवर  

विद्या बालन  

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: क्या US फिर यूक्रेन को सैन्य सहायता देने को तैयार होगा? | Zelensky Saudi Visit