आखिर क्यों दीपिका-शाहरुख के वायरल वीडियो में नीली घड़ी पर टिकी सबकी नजर? वजह जान रह जाएंगे हैरान

हाल ही में शाहरुख खान पहली बार दीपिका पादुकोण का स्किन केयर ब्रांड प्रमोट करते नजर आए. दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दोनों स्किन केयर रूटीन फॉलो कर रहे थे. इस बीच लोगों की नजरें शाहरुख की नीली रंग की घड़ी पर जा टिकी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शाहरुख की घड़ी ने खींचा फैन्स का अटेंशन
नई दिल्ली:

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. दोनों की जोड़ी को पर्दे पर दर्शकों ने हमेशा ही प्यार दिया है. शाहरुख और दीपिका अब तक कुल 4 फिल्मों में काम कर चुके हैं. हाल ही में शाहरुख खान पहली बार दीपिका पादुकोण का स्किन केयर ब्रांड प्रमोट करते नजर आए. दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दोनों स्किन केयर रूटीन फॉलो कर रहे थे. इस बीच लोगों की नजरें शाहरुख की नीली रंग की घड़ी पर जा टिकी. इसके पीछे एक खास वजह थी, चलिए आपको बताते हैं. 

Chrono24 वेबसाइट के अनुसार, शाहरुख खान ने ब्लू ऑडेमर्स पिगुएट की रॉयल ओक पर्पेचुअल कैलेंडर घड़ी पहनी हुई है. इस घड़ी की कीमत 4.98 करोड़ रुपये है. डाइट सब्या नाम के फैशन ब्लॉगर के इंस्टाग्राम अकाउंट से इसका एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया था. इस वायरल हो रहे वीडियो में दीपिका शाहरुख को स्किन केयर टिप्स देती दिखाई दे रही हैं. दोनों के बीच मजेदार बातचीत को फैन्स भी खूब पसंद कर रहे हैं. दीपिका क्लींजर लगाने के बाद शाहरुख को ढेर सारा पानी पीकर खुद को हाइड्रेट रखने की सलाह देती हैं.

इसके बाद शाहरुख चुटकी लेते हुए कहते हैं, "आप पानी में जो चाहें वो मिला सकते हैं, जब तक बहुत सारा पानी है". शाहरुख फेसवॉश करने के बाद यह भी बताते हैं कि उन्हें फ्रेश महसूस हो रहा है. दीपिका कहती हैं कि उनकी बेटी सुहाना उन्हें स्किन केयर रूटीन फॉलो करता देख काफी खुश होने वाली हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Chandrashekhar Azad ने NDTV से कहा- प्राइवेट सेक्टर में भी मिले आरक्षण