1992 में आई फिल्म राजू बन गया जेंटलमैन तो आपको याद होगी, जिसमें शाहरुख खान और जूही चावला ने लीड रोल निभाया था. ये शाहरुख खान के करियर की पहली फिल्म थी, जिसकी शूटिंग सबसे पहले हुई थी, हालांकि डायरेक्टर्स के कहने पर उनकी फिल्म दीवाना पहले रिलीज की गई. जिसने उन्हें रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजू बन गया जेंटलमैन फिल्म के लिए शाहरुख खान को कितनी फीस दी गई थी? आइए आज हम आपको बताते हैं कि शाहरुख जो इस समय बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर हैं, उन्हें उनकी पहली फिल्म के लिए कितना अमाउंट दिया गया था.
पहली फिल्म के लिए शाहरुख को मिले थे सिर्फ इतने रुपये
फिल्म प्रोड्यूसर विवेक वासवानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान के साथ की उनकी पहली फिल्म के बारे में बात की. उन्होंने खुलासा किया कि 1992 में शाहरुख खान ने एक साथ दीवाना, राजू बन गया जेंटलमैन, चमत्कार, दिल आशना जैसी फिल्में साइन की थी. राजू बन गया जेंटलमैन फिल्म के लिए शाहरुख खान को 50, 000 रुपये बतौर फीस दिया गया था. उस समय ये एक सम्मानजनक राशि हुआ करती थी. राजू बन गया जेंटलमैन फिल्म पूरी तरह से बनकर तैयार थी, लेकिन विवेक ने सुझाव दिया कि अगर दीवाना फिल्म पहले रिलीज होती है और हिट हो जाती है, तो इससे राजू बन गया जेंटलमैन फिल्म को हिट होने से कोई नहीं रोक सकता है. इसी कारण शाहरुख की फिल्म राजू बन गया जेंटलमैन से पहले दीवाना रिलीज हुई. खास बात यह है कि विवेक वासवानी पहले इस फिल्म को लेकर आमिर खान के पास गए थे, लेकिन डेट्स न होने के कारण उन्होंने इस फिल्म को नो बोल दिया था.
1 साल में 1600 करोड़ कमाने वाले इकलौते एक्टर
साल 2023 बॉलीवुड के बादशाह किंग खान के लिए सबसे ज्यादा सक्सेसफुल रहा, उनकी तीन फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. जिसमें सबसे पहले पठान फिल्म रिलीज हुई, इसके बाद जवान और आखिर में डंकी फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई और तीनों फिल्मों ने बड़े पर्दे पर ताबड़तोड़ कमाई की और शाहरुख ने 100-200 नहीं बल्कि 1600 करोड़ रुपए इन तीनों फिल्म के जरिए कमाएं.