4 साल के ब्रेक में शाहरुख खान ने बदल डाला अपना नजरिया ? फिर दे डाली साल में 2 ब्लॉकबस्टर फिल्में

4 साल के लंबे ब्रेक में क्या किंग खान ने अपनी फिल्मों के चुनाव में बदलाव किया है ? इसको लेकर फिल्म क्रिटिक्स अजीत ने एनडीटीवी से खास बातचीत की और किंग खान की फिल्मों के चुनाव को लेकर अपनी राय दी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
4 साल के ब्रेक में शाहरुख खान ने बदल डाला अपना नजरिया ?
नई दिल्ली:

शाहरुख खान ने चार साल के ब्रेक के बाद इस साल बड़े पर्दे पर वापसी की और छा गए. इस साल पहले पठान और फिर जवान. किंग खान ने पर्दे पर आते ही इन दोनों फिल्मों को ब्लॉकबस्टर बना दिया है. ऐसे में एक बार फिर से हर किसी की जुबान में शाहरुख खान का नाम छाया हुआ है. लेकिन 4 साल के लंबे ब्रेक में क्या किंग खान ने अपनी फिल्मों के चुनाव में बदलाव किया है ? इसको लेकर फिल्म क्रिटिक्स अजीत ने एनडीटीवी से खास बातचीत की और किंग खान की फिल्मों के चुनाव को लेकर अपनी राय दी. 

अजीत के अनुसार शाहरुख खान ने शुरुआत में एक आर्ट सिनेमा करने की कोशिश की थी. लेकिन मुंबई के लोगों से उन्हें धोखा मिला क्योंकि वह ठीक से कर नहीं पाए. लेकिन शाहरुख खान का मानना है कि उन्हें जो लगता है और जिसमें वह संतुष्टि महसूस करते हैं, वो वह फिल्म करना चाहते हैं. शाहरुख खान खुद का मेकओवर किया है. उन्होंने अपनी गंभीरता को बढ़ाया है. शाहरुख खान ने ब्रेक के बाद किसी भी तरह की गलत चीज नहीं की है और उन्होंने हाइप बहुत क्रिएट कर दिया है. 

इसके अलावा अजीत ने शाहरुख खान की फिल्म पठान और जवान के हिट होने के कारण पर बात करते हुए कहते हैं कि शाहरुख खान एक फेनिमिना हैं. उनके कमबैक की सबसे बड़ी बात यह है कि उनके अंदर सिंजिदगी और गंभीरता आई है, जो शुरुआत में उनकी फिल्मों में दिखाई नहीं देती थी. एक लवर बॉय से एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर उनका जो ट्रांसफॉर्मेशन है, यह बहुत बड़ी बात है. जिसने पठान और जवान दोनों को सुपरहिट किया. अब शाहरुख अपनी फिल्मों में सिस्टम बदलने की बात करते हुए नजर आते हैं. 

Advertisement

फिल्म क्रिटिक्स के मुताबिक शाहरुख खान एंग्री यंग मैन की वाली छवि से थोड़ा आगे निकले हैं. जिसके कारण पठान और जवान हिट हुई है. बाकि शाहरुख खान को भले दुनियाभर में लोग चेहरे से न जानते हों, लेकिन उनके नाम पूरी दुनिया में हैं. यह शाहरुख खान की खासियत है. आपको बता दें कि शाहरुख खान की इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर कुल 520.79 करोड़ रुपये की कमाई की है. पहले वीकेंड पर हिंदी सिनेमा में इतनी कमाई करने वाली जवान पहली फिल्म बन गई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Vladimir Putin ने बताया किस मिसाइल से किया यूक्रन पर हमला