IIFA 2025 में शामिल होने पहुंचे सेलेब्स, शाहरुख खान की स्टाइलिश एंट्री ने बटोरीं लाइमलाइट, कीमती बैग पर टिकी फैंस की निगाहें

राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर (IIFA ) अवॉर्ड्स 2025 में शामिल होने पहुंचे शाहरुख खान की स्टाइलिश एंट्री ने फैंस का ध्यान खींचा.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
आईफा 2025 अवॉर्ड्स में शामिल होने पहुंचे शाहिद कपूर
नई दिल्ली:

राजस्थान के जयपुर में 8 मार्च और 9 मार्च को आयोजित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवॉर्ड्स 2025 में शामिल होने के लिए मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियां पहुंचने लगी हैं. हाल ही में जहां एक्टर शाहिद कपूर और नोरा फतेही भी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे. तो वहीं शाहरुख खान भी इस इवेंट का हिस्सा बनने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. वीडियो में फैंस से घिरे शाहरुख खान ने फैंस को फ्लाइंग किस दी और उन्हें शुक्रिया कहने के बाद कार में बैठते हुए नजर आए. 

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में शाहरुख खान अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान एसआरके वाइट शर्ट और ब्लू जींस के साथ काले सनग्लासेस लगाए नजर आए. लेकिन जिस चीज ने फैंस का ध्यान खींचा वह था उनका हर्मीस हैक ए डॉस ब्लू डू नॉर्ड बैग, जिसकी कीमत लगभग 11.70 लाख रुपये है. 

Advertisement

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सुपरस्टार शाहरुख खान भी शुक्रवार को जयपुर पहुंचे हैं. वहीं उनके तीन दिन रुकने और 9 मार्च को आईफा अवॉर्ड्स में परफॉर्मेंस देने की उम्मीद है. इसके अलावा बॉलीवुड के अन्य सितारे जैसे कार्तिक आर्यन, करण जौहर, करीना कपूर, श्रेया घोषाल और म्यूजिक जोड़ी सचिन-जिगर भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे.

Advertisement

बता दें, मुख्य अवॉर्ड सेरेमनी से पहले 8 मार्च को आईफा डिजिटल अवार्ड्स का आयोजन किया जाएगा, जिसे अपारशक्ति खुराना के साथ विजय वर्मा और अभिषेक बनर्जी भी होस्ट करेंगे. तीनों जयपुर पहुंच चुके हैं और कार्यक्रम के लिए अभ्यास में जुटे हुए हैं. इसके अलावा, 7 मार्च को होटल हयात रीजेंसी, मानसरोवर में 'सिनेमा में महिलाओं का सफर' टाइटल से एक स्पेशल महिला दिवस संवाद सत्र आयोजित किया गया था, जिसमें आईफा की उपाध्यक्ष नूरिन खान द्वारा संचालित इस सत्र में माधुरी दीक्षित और निर्माता गुनीत मोंगा भी शामिल हुईं और फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के योगदान, चुनौतियों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले 25 साल से आईफा का आयोजन विदेशों में किया जाता रहा है, लेकिन इस बार यह कार्यक्रम देश में ही हो रहा है. 9 मार्च को होने वाले आईफा अवॉर्ड्स के ग्रैंड फिनाले को करण जौहर और कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे. सितारों से सजे इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई सितारे भी अपनी दमदार प्रस्तुति देंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahagathbandhan Meeting: Bihar में महागठबंधन की बैठक के बाद Tejashwi Yadav की प्रेस कॉन्फ्रेंस