शाहरुख खान ने आलिया भट्ट को बताया कपूर खानदान की 'अम्मा', एक्ट्रेस को दिया ये नया नाम

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. उन्हीं में से एक बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान भी रहे हैं. इन दोनों ने साल 2016 में आई फिल्म डियर जिंदगी में साथ काम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शाहरुख खान ने आलिया भट्ट को बताया कपूर खानदान की 'अम्मा'
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. उन्हीं में से एक बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान भी रहे हैं. इन दोनों ने साल 2016 में आई फिल्म डियर जिंदगी में साथ काम किया है. इस फिल्म के बाद से आलिया भट्ट और शाहरुख खान के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं. इन दिनों किंग खान अपनी फिल्म पठान को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच अभिनेत्री आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर उनकी इस फिल्म के लिए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है. 

दरअसल बुधवार को शाहरुख खान ने ट्विटर पर #AskSRK सेशन रखा. इस दौरान कई फैंस सहित फिल्मी सितारों ने किंग खान से कई सवाल-जवाब किए. ऐसे में आलिया भट्ट ने किंग खान के लिए ट्विटर पर लिखा, बहुत प्यार और सम्मान, लेकिन 25 जनवरी से मैं आपको पठान कहने जा रहा हूं, देखिए मैं बहुत क्रिएटिव हूं न ? आलिया भट्ट के इस ट्वीट पर किंग खान ने उन्हें खास नाम दिया है. 

Advertisement

शाहरुख खान ने अपने जवाब में लिखा, ठीक है और अब मैं आपको छोटी अम्मा भट्ट कपूर कहने जा रहा हूं! सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और आलिया भट्ट का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों कलाकार के फैंस ट्वीट को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि शाहरुख खान इस महीने फिल्म पठान से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. इस फिल्म में वह चार साल बाद दिखाई देंगे. फिल्म पठान में शाहरुख खान के साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म इस महीने 25 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं बुधवार को घोषणा की गई है कि फिल्म पठान का ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?