पठान की रिलीज से पहले वैष्णो देवी पहुंचे शाहरुख खान, चार साल बाद कर रहे हैं सिल्वरस्क्रीन पर वापसी

शाहरुख खान कुछ समय पहले ही उमराह के लिए मक्का पहुंचे थे तो वहीं अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह वैष्णो देवी के दरबार में नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
वैष्णो देवी पहुंचे शाहरुख खान
नई दिल्ली:

इन दिनों बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान सुर्खियों में हैं. जहां हाल ही में वह उमराह के लिए मक्का पहुंचे थे तो वहीं अब बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह वैष्णो देवी के दरबार में में नजर आ रहे हैं. हालांकि इस दौरान वह अपना फेस छिपाते दिख रहे हैं. एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं एक्टर की इस वीडियो पर फैंस अपना रिएक्शन देते दिख रहे हैं. इस वीडियो को शाहरुख खान के फैन क्लब ने शेयर किया है.

एक्टर शाहरुख खान चार साल बाद फिल्म 'पठान' लेकर आ रहे हैं, जो 2023 के जनवरी यानी अगले महीने रिलीज होने वाली है. वहीं इस फिल्म के अलग-अलग पोस्टर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इसी बीच शाहरुख उमराह के बाद माता वैष्णों देवी के शरण में पहुंचते दिखे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शाहरुख अपने दोस्त के साथ वैष्णोदेवी पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो की बात करें तो एक्टर काले रंग की हुडी में अपना चेहरा छिपाए सिक्योरिटी गार्ड्स के बीच नजर आ रहे हैं. एक्टर की इस वीडियो पर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement

Advertisement

बता दें, बीते कुछ साल में शाहरुख खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई हैं. उनकी पिछली फिल्म जीरो का तो बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ था. उसके बाद से वह कोई फिल्म लेकर नहीं आए हैं. हालांकि इस बार एक्टर की फिल्म पठान को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. लेकिन देखना होगा कि गाने और पोस्टर के बाद शाहरुख की फिल्म कितना कमाल दिखा पाती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025