11 करोड़ का बजट और 31 करोड़ की कमाई, जब बॉक्स ऑफिस पर ट्विंकल खन्ना की इस फिल्म ने की बंपर कमाई

बादशाह (Baadshah) फिल्म की कहानी डिटेक्टिव एजेंसी चलाने वाले राज से शुरू होती है जो मुख्यमंत्री की हत्या के प्लॉट में खुद ब खुद फंस जाता है. फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) राज बने थे और मुख्यमंत्री का रोल राखी गुलजार को मिला था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख और ट्विंकल की इस फिल्म ने की बंपर कमाई
नई दिल्ली:

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की सफल फिल्मों में से एक बादशाह (Baadshah) ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की थी. इसी फिल्म के चलते उन्हें बॉलीवुड का बादशाह भी कहा जाने लगा. 1999 में आई ये फिल्म कॉमेडी, रोमांस और एक्शन से भरपूर थी और इसमें शाहरुख खान के साथ ट्विंकल खन्ना की जोड़ी लोगों को पसंद आई थी. आपको बता दें कि अब्बास मस्तान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के गाने भी खूब मशहूर हुए थे. इस फिल्म से उनका नाम भी बादशाह पड़ गया था,

डिटेक्टिव की कहानी को लेकर बनी थी बादशाह

बादशाह फिल्म ने जहां शाहरुख खान को और ज्यादा शोहरत दिलाई वहीं ट्विंकल खन्ना के लिए भी ये फिल्म काफी लकी रही. फिल्म का बजट 11 करोड़ का था और बॉक्स ऑफिस (Baadshah Box Office Collection) पर फिल्म ने 31 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके एक सेमी हिट फिल्म का तमगा हासिल किया था. फिल्म में राखी गुलजार और अमरीश पुरी जैसे बड़े एक्टर भी थे. फिल्म की कहानी डिटेक्टिव एजेंसी चलाने वाले राज से शुरू होती है जो मुख्यमंत्री की हत्या के प्लॉट में खुद ब खुद फंस जाता है. फिल्म में शाहरुख खान राज बने थे और मुख्यमंत्री का रोल राखी गुलजार को मिला था.

ट्विंकल खन्ना नहीं थी हीरोइन के लिए पहली पसंद

आपको बता दें कि बादशाह (Baadshah Film) के प्रोड्यूसर रतन जैन ने एक बार खुद बताया था कि उन्होंने शाहरुख खान को लीड रोल में सोचकर ही फिल्म बनाई थी. लेकिन हीरोइन के लिए ट्विंकल खन्ना उनकी पहली पसंद नहीं थी. रतन जैन ने कहा कि पहले वो शाहरुख खान के अपोजिट करिश्मा कपूर को लेने की योजना बना रहे थे. उनका नाम फाइनल भी हो चुका था लेकिन बाद में करिश्मा कपूर प्रोजेक्ट से हट गईं. इसके बाद नए सिरे से हीरोइन की खोज शुरू हुई और आखिर में ट्विंकल खन्ना को ये मौका मिला. फिल्म में शाहरुख खान और ट्विंकल के अलावा जॉनी लीवर, शरत सक्सेना, दीपक तिजोरी, पंकज धीर, दीपशिखा और सचिन खेडेकर भी थे. 

Featured Video Of The Day
SIR 2025: SIR के कौन से 12 कागज तैयार रखने हैं? | ECI Guidelines 2025 | Khabron Ki Khabar