शाहरुख और सलमान को बधाई देने हजारों फैन्स पहुंचे मन्नत और गैलेक्सी, यूं कहा- ईद मुबारक

ईद की बधाईयां देने के लिए सलमान खान और शाहरुख  खान के घऱ के आस -पास फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सलमान और शाहरुख ने फैंस को ईद की बधाईयां दी
नई दिल्ली:

सलमान खान और शाहरुख खान ने अपने फैंस को ईद की बधाई दी है. सलमान और शाहरुख  को बधाई देने के लिए उनके घऱ के आस पास फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. दोनों एक्टर्स ने इसकी झलक अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है. सलमान नेवी-ब्लू कुर्ता और पायजाना पहने हुए मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने आवास पर से फैंस को हाथ हिलाते हुए दिख रहे हैं. उनके आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट्स के बाहर इकट्ठा हुए हजारों फैंस उन्हें बधाई देते दिखें. वहीं शाहरुख खान अपने आवास मन्नत की बालकनी से फैंस को ईद पर बधाई देते दिखे.

SRK ने अपने इंस्टा अकाउंट पर सेल्फी शेयर की है, जिसमें दिख रहा है कि उनके घर के आगे हजारों की भीड़ है. वहीं कुछ अन्य वीडियो में फैंस उनके घर की चाहरदिवारी पर चढ़ते हुए दिख रहे हैं.  SRK द्वारा शेयर किए गए फोटो में वह नीले रंग की राउंड नेक टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं. उन्होंने  काला चश्मा भी पहना है और मुस्कुराए हुए फैंस को हाथ हिला रहे हैं. शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने भी वीडियो शेयर किया है, जिसमें मन्नत के बाहर भारी भीड़ दिख रही है. फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा है,  ईद पर आप सभी से मिलकर अच्छा लगा…. अल्लाह आपको प्यार भरी खुशियां दें !!" बता दें कि तीन साल बाद एक्टर ने इस तरह अपनी बालकनी से ईद की बधाईयां दी है. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार आनंद एल राय की फिल्म जीरो में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए थे. अब उनके पास दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फिल्म पठान है. यह 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होने वाली है. वह नयनतारा के साथ एटली की अगली फिल्म में भी दिखाई देंगे. हाल ही में SRK ने फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी की फिल्म   डंकी की घोषणा की है.

वहीं सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ टाइगर 3 में नजर आएंगे.  

Advertisement

ये भी देखें : Met Gala 2022: मेट गाला में नताशा पूनावाला का दिखा स्टाइलिश अंदाज

 

Featured Video Of The Day
हम शांति के समर्थक, मगर... CDS Anil Chauhan ने दुश्मनों को दी ये चेतावनी