शाहरुख खान और उनके बेटे अबराम खान ने खिंचवाई लियोनेल मेस्सी के साथ फोटो, फैंस बोले- दो लेजेंड एक ही फ्रेम में

Shah Rukh Khan AbRam Khan Lionel Messi photo: 2011 के बाद GOAT इंडिया टूर लियोनेल मेस्सी का भारत का पहला दौरा है, जिसके चलते शाहरुख खान ने उनसे मुलाकात की. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान, अबराम खान और लियोनेल मेस्सी
नई दिल्ली:

फुटबॉल के आइकॉन लियोनेल मेस्सी भारत में हैं. दरअसल, वह आज यानी 13 दिसंबर को कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में अपनी 70 फुट के स्टैच्यू का अनावरण करने वाले हैं, जिसके चलते एक ग्रैंड इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें वेस्ट बंगाल के मिनिस्टर सुजीत बोस और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी इस इवेंट का हिस्सा बने. वहीं पीटीआई द्वारा शेयर किए गए एक्स पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें शाहरुख खान और उनके बेटे अबराम खान को फुटबॉल आइकन मेस्सी के साथ वेन्यू पर देखा जा सकता है. 

लुक की बात करें तो शाहरुख खान ट्रैवल लुक में नजर आ रहे हैं. वह वाइट टीशर्ट में नजर आ रहे हैं. जबकि अबराम ब्लू टीशर्ट और पैंट में हैं. वहीं लियोनेल मैस्सी ब्लैक कलर की टीशर्ट में दिख रहे हैं. 

 इन तस्वीरों और वीडियो को देखने के बाद फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि दो लैजेंड को एक ही फ्रेम में देखना काफी एक्साइटमेंट से भरा हुआ है. इससे पहले एयरपोर्ट पर शाहरुख खान अबराम खान स्पॉट हुए थे. 

बता दें, इससे पहले 11 दिसंबर को एक्स पर शाहरुख खान ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था और बताया था कि वह फुटबॉल लेजेंड से कोलकाता में मिलने वाले हैं. उन्होंने लिखा, इस बार कोलकाता में अपने नाइट का प्लान नहीं बना रहा हूं... और उम्मीद है कि दिन की राइड पूरी तरह से 'मेस्सी' होगी.
13 तारीख को सॉल्ट लेक स्टेडियम में मिलते हैं. इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड होते हुए नजर आए थे. 

Featured Video Of The Day
MGNREGA की जगह शुरू होगी जी राम जी योजना, 100 की जगह इतने दिनों की रोजगार गारंटी | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article