Shah rukh Khan और Deepika Padukone देश के सबसे पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटी में शामिल हैं. जो अपनी फिल्मों के अलावा अपने एड शूट को लेकर भी चर्चाओं में रहते हैं. दोनों के स्टारडम का तो खैर कोई मुकाबला है भी नहीं. और, फैन फॉलोइंग के मामले में भी दोनों किसी से कम नहीं है. खास तौर से शाहरुख खान की बात करें तो उनकी पॉपुलेरिटी सिर्फ बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं है. उनका नाम दुनियाभर में मशहूर है. यही हाल ब्रांड एंडोर्समेंट के मामले में भी है. दोनों जिस ब्रांड को एंडोर्स करते हैं वो ब्रांड भी उन्हीं की तरह हिट हो जाता है. लेकिन आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि इंडियन फैन्स के बीच ही ये दोनों सबसे पॉपुलर ब्रांड एंडोर्स करने वाले नाम नहीं हैं. इस मामले में क्रिकेटर्स उनसे बहुत ज्यादा आगे हैं. लेटेस्ट ब्रांड एंडोर्सर रिपोर्ट 2024 यही जाहिर करती है.
क्रिकेटर्स से पिछड़े शाहरुख खान
इंडिया में ब्रांड एंडोर्स करने के मामले में कोई सितारा पीछे नहीं है. आलम तो ये है कि पान मसाला से लेकर कपड़े धोने का डिटरजेंट और बर्तन धोने का साबुन तक सेलिब्रिटी ही एंडोर्स कर रहे हैं. इस मामले में टीवी और फिल्मों के सितारे एक तरफ क्रिकेट प्लेयर्स भी पीछे नहीं हैं. Deepika Padukone और Shah Rukh Khan की पॉपुलैरिटी देखकर ऐसा लगता है कि वो दोनों देश के सबसे पॉपुलर ब्रांड एंडोर्सर होंगे. लेकिन ऐसा है नहीं. तीन क्रिकेटर्स ने शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिया है. न सिर्फ शाहरुख खान बल्कि अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन और अल्लू अर्जुन जैसे सितारे भी क्रिकेटर्स से मात खा चुके हैं.
ये है टॉपर्स की लिस्ट
द ब्रांड एंडोर्सर रिपोर्ट 2024 की लिस्ट के हिसाब से देश के सबसे पॉपुलर एंडोर्सर में अव्वल नाम है विराट कोहली का. उनके बाद दूसरे नंबर पर आते हैं एमएस धोनी और तीसरे नंबर पर हैं सचिन तेंदुलकर. इन तीन क्रिकेटरों के बाद नाम आता है शाहरुख खान का. फिर अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, अल्लू अर्जुन, सलमान खान और ऋतिक रोशन का नाम आता है. ताज्जुब की बात ये है कि टॉप नाइन में एक भी एक्ट्रेस नहीं है. दीपिका पादुकोण को इस लिस्ट में दसवां स्थान मिला है.