कुर्सी की पेटी बांध लीजिए अब 'पठान' इंडिया के पड़ोसी मुल्क में मचाने वाला है धमाल, इस देश में रिलीज होगी पहली हिंदी मूवी

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान अब भारत के पड़ोसी मुल्क में रिलीज होने वाली है. खास बात यह है कि यह पहली हिंदी फिल्म होगी जिसे बांग्लादेश में रिलीज किया जाएगा. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के फैंस इसको लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस देश में रिलीज होगी शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान
नई दिल्ली:

इंडिया और कई देशों में धमाल मचाने के बाद शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान अब पड़ोसी मुल्क में भी धूम मचाने को तैयार है. फिल्म पठान इस साल जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे. अब शाहरुख खान की यह फिल्म भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में रिलीज होने वाली है. खास बात यह है कि फिल्म पठान पहली हिंदी फिल्म होगी जिसे बांग्लादेश में रिलीज किया जाएगा. 

इस बात की जानकारी फिल्म पठान के प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स की ओर से दी गई है. बांग्लादेश में फिल्म की रिलीज पर खुशी व्यक्त करते हुए वाईआरएफ के नेल्सन डिसूजा ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा, 'हम अविश्वसनीय रूप से एक्साइटेड हैं कि दुनिया भर में शानदार कमाई करने वाली पठान को अब बांग्लादेश में दर्शकों का मनोरंजन करने का मौका मिलेगा! पठान साल 1971 के बाद बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है.' 

उन्होंने आगे कहा, 'हमने पिछले कुछ सालों में देखा है कि बांग्लादेश में शाहरुख खान के जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.' यह फिल्म 12 मई को बांग्लादेश में रिलीज होगी. आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान इस साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. पठान को तमिल, हिंदी और तेलुगू वर्जन में रिलीज किया गया था. फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे. फिल्म में जॉन अब्राहम के विलेन किरदार ने भी खूब सुर्खियों बटोरी थीं. शाहरुख और जॉन के फाइल सीन्स को भी फैंस ने काफी पसंद किया था. 

Airport Traffic: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए Deepika-Prakash Padukone और Arjun Kapoor

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: बिहार के चुनाव में 'संस्कृति संवाद' | PM Modi vs Rahul Gandhi | Khabron Ki Khabar