दर्शकों को 'पठान' देखने में मिलेगा अनोखा एक्सपीरियंस, इस टेक्नोलॉजी के साथ रिलीज होने वाली बनी इंडिया की पहली फिल्म

बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म पठान को लेकर काफी चर्चा में हैं. उनकी इस फिल्म को रिलीज होने में एक महीने बचा है. किंग खान के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दर्शकों को 'पठान' देखने में मिलेगा अनोखा एक्सपीरियंस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म पठान को लेकर काफी चर्चा में हैं. उनकी इस फिल्म को रिलीज होने में एक महीने बचा है. किंग खान के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच फिल्म पठान को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है, जिसे जानने के बाद शाहरुख खान के फैंस सहित इस फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शक काफी एक्साइटेड हो सकते हैं. फिल्म पठान को भारत में पहली बार नई टेक्नोलॉजी के साथ रिलीज किया जाएगा.

इस टेक्नोलॉजी का नाम आईसीई (इमर्सिव सिनेमा एक्सपीरियंस) है. फिल्म पठान आईसीई टेक्नॉलॉजी में रिलीज होने वाली भारत की पहली फिल्म होगी. इस बात की जानकारी यश राज फिल्म्स के डिस्ट्रीब्यूटर वाइस प्रेसिडेंट रोहन मल्होत्रा ने दी है. रोहन मल्होत्रा ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने फिल्म को लेकर ढेर सारी जानकारी शेयर की है.

उन्होंने बताया है कि पठान आईसीई फॉर्मेट में रिलीज होने वाली भारत की पहली फिल्म होगी. आईसीई थियेटर फॉर्मेट में साइड पैनल शामिल हैं, जो मुख्य स्क्रीन के साथ होता है. यह एक पेरिफेरल वर्जन बनाता है, इस तरह रंगों और गानों के साथ शानदार एक्सपीरियंस देता.  रोहन मल्होत्रा ने कहा है कि इस आईसीई फॉर्मेट ने भारत में दिल्ली एनसीआर में दो पीवीआर सिनेमा साइटों के साथ शुरुआत की थी. फिलहाल इस फॉर्मेट फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की स्क्रीनिंग की जा रही है. आपको बता दें कि फिल्म पठान में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Indian Army ने बताया- पाकिस्तान के 35-40 जवान मारे गए | Operation Sindoor