कुछ इस अंदाज में शाहरुख खान मनाएंगे अपना 59वां बर्थडे, पार्टी में शामिल होंगे 250 से ज्यादा सितारे

Shah rukh Khan 59th birthday: इस बार अपने 59वें बर्थडे पर सुपरस्टार ने फैंस से मुखातिब होने के साथ-साथ कुछ खास प्लान किया है. शाहरुख खान का बर्थडे बड़े ही धूमधाम से मनाए जाने की खबर है, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के शामिल होने की खबर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी का प्लान आया सामने
नई दिल्ली:

Shah rukh Khan 59th birthday: दिग्गज सुपरस्टार शाहरुख खान जल्द अपना 59 बर्थडे मनाने वाले हैं. 2 नवंबर को किंग खान का बर्थडे होता है. इस खास मौके पर शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर सैकड़ों फैंस की भीड़ देखने को मिलती है. लेकिन इस बार अपने 59वें बर्थडे पर सुपरस्टार ने फैंस से मुखातिब होने के साथ-साथ कुछ खास प्लान किया है. शाहरुख खान का इस बार बर्थडे बड़े ही धूमधाम से मनाए जाने की खबर है, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के शामिल होने की खबर है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गौरी खान और शाहरुख की टीम ने एक ग्रैंड बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया है, जिसमें फैमिली, करीबी दोस्तों और 250 से ज्यादा बॉलीवुड सितारों को इनविटेशन भेजा गया है. मेहमानों की लिस्ट में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, करण जौहर, आलिया भट्ट और सैफ अली खान जैसे बड़े नाम शामिल हैं. यह जश्न सितारों से भरी शाम का होगा. वहीं पार्टी के अलावा शाहरुख अपनी सास समेत अपनी फैमिली के साथ एक प्राइवेट डिनर भी करेंगे.

आपको बता दें कि शाहरुख खान ने पिछले साल बैक टू बैक पठान और जवान जैसी बड़ी हिट दी थीं. उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जनवरी में किंग की शूटिंग शुरू करने वाले हैं, जिसमें बुडापेस्ट में कुछ सीन हो सकते हैं। वह अपने बेटे आर्यन खान की पहली सीरीज स्टारडम में भी नजर आ सकते हैं, जिससे शाहरुख खान और उनकी फैमिली के लिए अगला साल भी बेहद खास रहने वाला है. 

Featured Video Of The Day
SIR, what statement did Bihar Deputy CM Samrat Chaudhary give on the allegation of vote theft and INDIA Alliance?