फिटनेस फ्रीक दुल्हन डांस करते करते अचानक दूल्हे को छोड़ कर करने लगी एक्सरसाइज, हैरान दूल्हा और मेहमान देखते रह गए मुंह

हाल में वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रही लड़की जैसी दुल्हन आपने शायद पहले न देखी होगी. एनर्जी से लबरेज ये दुल्हन ऐसा डांस करती है कि बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हीरोइन्स भी उसके आगे फीकी पड़ जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फिटनेस फ्रीक दुल्हन डांस करते करते अचानक दूल्हे को छोड़ कर करने लगी एक्सरसाइज
नई दिल्ली:

डांस और म्यूजिक के बिना भारतीय शादियां अधूरी हैं. आजकल बारातियों के साथ ही दूल्हा और दुल्हन भी अपनी ही शादी में जमकर डांस करते भी नजर आते हैं. आपने भी ऐसे दूल्हा और दुल्हन देखें होंगे जो अपनी शादी में महफिल की जान बन गए होंगे. लेकिन हाल में वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रही लड़की जैसी दुल्हन आपने शायद पहले न देखी होगी. एनर्जी से लबरेज ये दुल्हन ऐसा डांस करती है कि बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हीरोइन्स भी उसके आगे फीकी पड़ जाएं.

A post shared by Wedding Inspiration | Bridal accessories (@weddinganswers)

लहंगे में भंगड़ा करती दुल्हन

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में सिल्वर कलर के लहंगे में दिख रही ये दुल्हन अपनी ही शादी में जमकर डांस करती है. उनकी एनर्जी देख सोशल मीडिया पर लोग हैरान हैं. भारी लहंगे में जबरदस्त एनर्जी के साथ ये दुल्हन पंजाबी गाने पर भंगड़ा करती है. डांस तक तो ठीक है लेकिन फिर ये दुल्हन वर्कआउट करके भी दिखाती है. ये दुल्हन रॉड के साथ पुशअप करके दिखाती है वो भी हेवी लहंगे के साथ. पुशअप करने में वह अपने होने वाले दूल्हे के साथ कम्पटीशन करती नजर आती है और उसे भी पीछे छोड़ देती है.

दूल्हा हो गया फेल

एनर्जी से लबरेज इस दुल्हन का डांस और रॉड के साथ किए पुशअप्स को देख दूल्हा भी हैरान हो जाता है और दुल्हन का मुंह देखता रह जाता है. सिटअप्स और पुशअप्स करती ऐसी दुल्हन आपने शायद पहले नहीं देखी होगी. इस दुल्हन के इस डांस को देख वहां मौजूद लोग जोर-जोर से चिल्लाते और तालियां बजाते दिखाई देते हैं. 

Featured Video Of The Day
Donald Trump के दौर में लैंगिक पहचान अब सिर्फ़ दो होंगी, पुरुष या महिला | Two Gender Policy | NDTV