Shabaash Mithu box office collection: अच्छी एक्टिंग के बाद भी पहले दिन फीकी रही तापसी पन्नू की फिल्म, फर्स्ट डे सिर्फ की इतनी कमाई

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की बहुचर्चित फिल्म शाबाश मिट्ठू सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. उनकी यह फिल्म काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई थी. फिल्म शाबाश मिट्ठू में पहली बार तापसी पन्नू एक क्रिकेटर की भूमिका अदा कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फिल्म शाबाश मिट्ठू
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की बहुचर्चित फिल्म शाबाश मिट्ठू सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. उनकी यह फिल्म काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई थी. फिल्म शाबाश मिट्ठू में पहली बार तापसी पन्नू एक क्रिकेटर की भूमिका अदा कर रही हैं. बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे अभिनेत्री के फैंस सहित इस फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब इस शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म शाबाश मिट्ठू के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. 

तापसी पन्नू की इस फिल्म ने अपने पहले दिन उम्मीद काफी कम कमाई की है. अभिनेत्री की फिल्म शाबाश मिट्ठू भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक है. इस फिल्म के लिए अभिनेत्री ने काफी मेहनत की है, लेकिन ओपनिंग डे पर तापसी पन्नू की मेहनत बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. फिल्म शाबाश मिट्ठू ने अपनी ओपनिंग डे बेहद खराब प्रदर्शन किया है. तापसी पन्नू की यह फिल्म अपने पहले दिन केवल 40 लाख रुपये कमाई हैं. हालांकि अभिनेत्री की इस फिल्म की कमाई के यह अभी अनुमानित आंकड़े हैं.  

आपको बता दें कि फिल्म शाबाश मिट्ठू में तापसी पन्नू के अलावा मुमताज सरकार, देवदर्शिनी और विजय राज सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में तापसी पन्नू ने क्रिकेटर मिताली राज का किरदार किया है. कई फिल्मी समीक्षकों ने फिल्म शाबाश मिट्ठू में तापसी पन्नू के किरदार और एक्टिंग की जमकर तारीफ की है. हालांकि फिल्म का पहला दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी निराशाजनक रहा है. 

Advertisement

फिल्म शमशेरा को लेकर बोले रणबीर- 'ये मेरा पहला इंस्पिरेशनल रोल', संजय और वाणी ने भी बताए अपने अनुभव

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sikandar Review In Hindi- जानें Salman Khan की सिकंदर ने जीता दिल या तोड़ी उम्मीदें