Shaakuntalam: 'शाकुंतलम' के रिव्यू आने हुए शुरू, समांथा की फिल्म किसी को लगी ठंडी हवा का झोंका तो किसी के निकले आंसू

'शाकुंतलम' फिल्म के रिव्यू आने सोशल मीडिया पर शुरू हो गए हैं. फैन्स समांथा रुथ प्रभु की एक्टिंग की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. आप भी जानें क्या कर रहे हैं सोशल मीडिया यूजर.

Advertisement
Read Time: 15 mins
जानें शाकुंतलम को लेकर क्या कह रहे सोशल मीडिया यूजर
नई दिल्ली:

शाकुंतलम पैन इंडिया रिलीज हो रही है. समांथा रुथ प्रभु की फिल्म 14 अप्रैल को देशभर में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया गया है. फिल्म के शानदार दृश्य और समांथा के शाकुंतलम लुक की हर खूब वाहवाही हो रही है. अब फिल्म को लेकर पहले रिएक्शन भी आ गए हैं. फिल्म के बारे में रुझान को जानने के लिए इसे कुछ दर्शकों को दिखाया गया था. जिसके बाद से फिल्म शाकुंतलम को लेकर दर्शकों के रिव्यू लगातार आ रहे हैं. फिल्म की फैन्स जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

Advertisement

शाकुंतलम की तारीफ करते हुए एक फैन ने लिखा है, 'इसमें कोई हैरत नहीं है कि आपने इस रोल क्यों चुना क्योंकि हमें लगता है कि इस किरदार के साथ और कोई न्याय कर ही नहीं सकता था. खुद को कैरेक्टर में ढालने के लिए शुक्रिया. कोई पहचान ही नहीं सकता, असल और किरदार में अंतर.'

शाकुंतलम को लेकर एक और कमेंट आया है, 'समांथा रुथ प्रभु की जितनी तारीफ की जाए उतना कम, खास तौर पर महल वाले सीन के लिए. मैंने कभी नहीं सोचा था कि सैम इस तरह से इस सीन को निभा पाएंगी. जिस तरह से उन्होंने शाकुंतला के दर्द को दिखाया है, मेरे दिल भारी हो जाता है और आंखों से आंसू निकल जाते हैं. समांथा आपने सिद्ध कर दिया है कि पैदा ही एक्टिंग के लिए हुई हैं.'

Advertisement

शाकुंतलम को देखने के बाद एक फैन ने कमेंट किया है, 'शाकुंतलम एक ऐसी फिल्म है जिसे आप पूरी फैमिली के साथ इंजॉय कर सकते हैं. यह एक बहुत ही प्यारी कविता है. यह पूरे दो घंटे आपको झुलसा देने वाली गर्मी में ठंडी हवा के झोंके जैसा एहसास कराती है.'

Advertisement

शाकुंतलम को गुणाशेखर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में समांथा के साथ देव मोहन लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा वह विजय देवरकोंडा के साथ 'कुशी' में भी नजर आएंगी. फिल्म पहली सितंबर को रिलीज होगी. वह अमेजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज सिटाडेल के वरुण धवन के साथ नजर आएंगी.

Featured Video Of The Day
South Delhi में सड़क चौड़ी करने के लिए काटे गए 1100 पेड़? भड़का SC, Contempt of Court का नोटिस जारी