शाकुंतलम पैन इंडिया रिलीज हो रही है. समांथा रुथ प्रभु की फिल्म 14 अप्रैल को देशभर में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया गया है. फिल्म के शानदार दृश्य और समांथा के शाकुंतलम लुक की हर खूब वाहवाही हो रही है. अब फिल्म को लेकर पहले रिएक्शन भी आ गए हैं. फिल्म के बारे में रुझान को जानने के लिए इसे कुछ दर्शकों को दिखाया गया था. जिसके बाद से फिल्म शाकुंतलम को लेकर दर्शकों के रिव्यू लगातार आ रहे हैं. फिल्म की फैन्स जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
शाकुंतलम की तारीफ करते हुए एक फैन ने लिखा है, 'इसमें कोई हैरत नहीं है कि आपने इस रोल क्यों चुना क्योंकि हमें लगता है कि इस किरदार के साथ और कोई न्याय कर ही नहीं सकता था. खुद को कैरेक्टर में ढालने के लिए शुक्रिया. कोई पहचान ही नहीं सकता, असल और किरदार में अंतर.'
शाकुंतलम को लेकर एक और कमेंट आया है, 'समांथा रुथ प्रभु की जितनी तारीफ की जाए उतना कम, खास तौर पर महल वाले सीन के लिए. मैंने कभी नहीं सोचा था कि सैम इस तरह से इस सीन को निभा पाएंगी. जिस तरह से उन्होंने शाकुंतला के दर्द को दिखाया है, मेरे दिल भारी हो जाता है और आंखों से आंसू निकल जाते हैं. समांथा आपने सिद्ध कर दिया है कि पैदा ही एक्टिंग के लिए हुई हैं.'
शाकुंतलम को देखने के बाद एक फैन ने कमेंट किया है, 'शाकुंतलम एक ऐसी फिल्म है जिसे आप पूरी फैमिली के साथ इंजॉय कर सकते हैं. यह एक बहुत ही प्यारी कविता है. यह पूरे दो घंटे आपको झुलसा देने वाली गर्मी में ठंडी हवा के झोंके जैसा एहसास कराती है.'
शाकुंतलम को गुणाशेखर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में समांथा के साथ देव मोहन लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा वह विजय देवरकोंडा के साथ 'कुशी' में भी नजर आएंगी. फिल्म पहली सितंबर को रिलीज होगी. वह अमेजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज सिटाडेल के वरुण धवन के साथ नजर आएंगी.