Shaakuntalam Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर साउथ की रफ्तार, 'दसरा' के बाद 'शाकुंतलम' ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

Shaakuntalam Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों साउथ की फिल्मों का जादू देखने को मिल रहा है. जहां हाल ही में फैंस ने नानी की दसरा को प्यार दिया था तो वहीं अब समांथा रुथ प्रभु की शाकुंतलम को फैंस पसंद कर रहे हैं. वहीं इसका असर बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई पर भी देखने को मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Shaakuntalam Box Office Collection Day 1: शाकुंतलम ने पहले दिन कमाए इतने करोड़
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु स्टारर शाकुंतलम रिलीज होते ही हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में धमाल मचाती नजर आ रही है. जहां सेलेब्स का फिल्म को जबरदस्त रिव्यू मिला है तो वहीं ऑडियंस भी फिल्म को काफी पसंद कर रही है. इसी बीच शाकुंतलम के पहले दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है, जो फैंस के लिए खुशी वाला है. आइए आपको बताते हैं पहले दिन फिल्म शाकुंतलम ने कितने करोड़ की कमाई की है. 

सचनिक के अनुसार, समांथा रुथ प्रभु स्टारर शाकुंतलम ने पहले दिन 5 करोड़ की कमाई की है. इसके अलावा शाकुंतलम ने यूएस बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 125 हजार डॉलर की कमाई की है. शाकुंतलम का भले ही ज्यादा प्रमोशन देखने को ना मिला हो. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छी कमाई कर रही है. हालांकि इस वीकेंड पर देखना होगा कि फिल्म कितने करोड़ की कमाई कर लेगी. 

साउथ सेलेब्स ने समांथा रुथ प्रभु की फिल्म की काफी तारीफ की थी. वहीं पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन की 6 साल की बेटी अल्लू अरहा ने इस फिल्म में कैमियो किया है, जिसकी तारीफ करते हुए एक्टर ने भी फिल्म की कास्ट की तारीफ के अलावा बेटी के लिए भी दो शब्द लिखे थे, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है. वहीं सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा बनी हुई है. 

Advertisement

शाकुंतलम की बात करें तो नीलिमा गुना और दिल राजू द्वारा प्रॉड्यूस की गई फिल्म में समांथ रुथ प्रभु के अलावा एक्टर देव मोहन मेन लीड में नजर आ रहे हैं. जबकि अल्लू अरहा राजकुमार भारत के रोल में अपना डेब्यू करती हुई नजर आ रही हैं.

Advertisement

Shaakuntalam Movie Review | जानें कैसी है Samantha की शाकुंतलम

Featured Video Of The Day
Mid Day Meal पर NDTV की खबर के बाद प्रशासन ने एक्शन लिया | Rajasthan News | Khabron Ki Khabar