सेक्सुअल असॉल्ट सर्वाइवर भावना मेनन का अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में तालियों के साथ हुआ स्वागत 

केरल के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सेक्सुअल असॉल्ट झेल चुकी एक्ट्रेस भावना मेनन का मंच पर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया गया. एक्ट्रेस ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और अन्य कलाकारों के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सेक्सुअल असॉल्ट सर्वाइवर भावना मेनन
नई दिल्ली:

केरल के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सेक्सुअल असॉल्ट झेल चुकी एक्ट्रेस भावना मेनन का मंच पर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया गया. एक्ट्रेस ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और अन्य कलाकारों के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया. केरल में शनिवार को एक्ट्रेस की यह पहली  पब्लिक गैदरिंग थी. 2017 में काम पर से घर लौटते हुए कुछ लोगों ने कार में उनका अपहरण कर लिया गया था. मामले की सुनवाई फिलहाल एक अदालत कर रही है और आरोपियों में साथी एक्टर दिलीप का नाम भी शामिल है.

वीमेन इन सिनेमा कलेक्टिव की संस्थापक सदस्यों में शामिल आईएफएफके की कलात्मक निदेशक बीना पॉल ने कहा, "संदेश बहुत स्पष्ट है कि हमें लड़ना है और भावना के पास छिपाने या शर्मिंदा होने के लिए कुछ भी नहीं है. वह एक प्रोफेशनल है." बीना पॉल ने कहा, "भावना एक सामाजिक हस्ती हैं और वह छिपेंगी नहीं. कई अन्य महिलाओं के लिए यह स्पष्ट संदेश है, जो किसी प्रभावशाली पदों पर नहीं हैं.'' जनवरी में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि वह अपनी यात्रा जारी रखेगी और आशा व्यक्त की कि न्याय होगा.

भावना ने कहा, "यह एक आसान यात्रा नहीं रही है. 5 वर्षों से मेरा नाम और मेरी पहचान मुझ पर किए गए हमले के बाद कही दब कर रह गए. मुझे अपमानित करने, चुप कराने और अलग-थलग करने के कई प्रयास किए गए. हालांकि मुझे उम्मीद है कि न्याय मिलेगा. 
 

Featured Video Of The Day
Durgapur Gangrape Case: Crime Spot पर पहुंची पुलिस, क्राइम सीन कर रही रिक्रिएट | West Bengal