'सेल्फी' में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की तकरार देख एक्साइटेड हुए फैंस, बोले- एक खिलाड़ी सब पर भारी

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है. बीते दिनों फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दोनों अभिनेताओं के फैंस की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. ट्रेलर में अक्षय कुमार का एक्शन अंदाज भी देखने को मिला था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
'सेल्फी' में आपस में भिड़े अक्षय कुमार और इमरान हाशमी
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है. बीते दिनों फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दोनों अभिनेताओं के फैंस की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. ट्रेलर में अक्षय कुमार का एक्शन अंदाज भी देखने को मिला था. अब फिल्म सेल्फी का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है. अक्षय कुमार ने फिल्म सेल्फी के दूसरे ट्रेलर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. ट्रेलर में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के बीच तकरार साफ नजर आ रही है. 

फिल्म में अक्षय कुमार सुपरस्टार विजय कुमार और इमरान हाशमी आईटीओ इंस्पेक्टर ओम प्रकाश का किरदार कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि ओम प्रकाश विजय कुमार के फैंस होने के बावजूद ट्रैफिक नियम तोड़ने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करते कर रहे हैं. वहीं विजय कुमार के फैंस इसके लिए ओम प्रकाश से बदला देते हैं. ऐसे में फिल्म के अंदर एक आम आदमी ओम प्रकाश और सुपरस्टार विजय कुमार के बीच काफी तकरार देखने को मिलेगी. सोशल मीडिया पर फिल्म सेल्फी का ट्रेलर जमकर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

कई सोशल मीडिया यूजर्स के अलावा अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के फैंस भी ट्रेलर को पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने फिल्म के ट्रेलर की तारीफ करते हुए कहा, 'खिलाड़ी वापस आ रहा है.' दूसरे ने लिखा, 'एक खिलाड़ी सब पर भारी.' अन्य ने लिखा, 'ब्लॉकबस्टर फिल्म.' इनके अलावा और भी कई फैंस ने कमेंट कर फिल्म सेल्फी की तारीफ की है. आपको बता दें कि फिल्म सेल्फी 24 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. राज मेहता द्वारा निर्देशित, सेल्फी मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की आधिकारिक हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में पृथ्वीराज और सूरज वेंजारामूडु ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
News Of The Week में जानिए Meta के Plan साथ-साथ नए Technology के बारें में