पाकिस्तान से चार बच्चे लेकर आई सीमा हैदर पांचवीं बार बनी मां, सचिन मीणा को मिली पहली संतान

सीमा हैदर, जो पाकिस्तान से भारत आई थीं, ने हाल ही में ग्रेटर नोएडा के कृष्णा अस्पताल में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. यह खुशखबरी मंगलवार सुबह 4 बजे आई, और परिवार ने बताया कि मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाकिस्तान से भारत आई समा हैदर पांचवीं बार बनी मां
नई दिल्ली:

सीमा हैदर, जो पाकिस्तान से भारत आई थीं, ने हाल ही में ग्रेटर नोएडा के कृष्णा अस्पताल में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. यह खुशखबरी मंगलवार सुबह 4 बजे आई, और परिवार ने बताया कि मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं. सीमा और उनके प्रेमी सचिन मीणा की कहानी ने पिछले साल देशभर में चर्चा का विषय बना था. सीमा 2023 में पाकिस्तान से नेपाल होते हुए भारत आई थीं, और तब से उनकी प्रेम और संघर्ष की कहानी सुर्खियों में रही है.

सीमा हैदर के परिवार में एक नया सदस्य जुड़ने से खुशियां और बढ़ गई हैं. सचिन और उनका परिवार सीमा को अस्पताल लेकर गए थे, जब उन्हें प्रसव पीड़ा हुई. परिवार का कहना है कि बेटी के जन्म ने उनके जीवन में नया अध्याय जोड़ा है. वे इस अवसर को भगवान का आशीर्वाद मानते हैं और बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. हालांकि, सीमा और सचिन ने अभी तक बच्ची का नाम नहीं बताया है, लेकिन कहा जा रहा है कि वे जल्द ही एक पारिवारिक समारोह में नामकरण करेंगे.

सीमा हैदर के अधिवक्ता ने पहले ही कहा था कि उनकी बेटी को भारतीय नागरिकता दिलाई जाएगी. सीमा, जो पाकिस्तान के सिंध प्रांत की निवासी हैं, को भारत आने के बाद कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्हें जमानत मिल गई. इस नवजात बच्ची के जन्म से सीमा का परिवार और भी खुश है, क्योंकि यह उनके लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक है. सीमा की यह बच्ची उनकी पांचवीं संतान है, और इस प्रकार उनका परिवार और भी बढ़ गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Supreme Court On NCR Builders And Banks: बैंकों से लेकर बिल्डर तक पर बरसा सुप्रीम कोर्ट | NDTV India