तस्वीरें क्लिक करवा रहीं कृति सेनन को देख रोने लगा नन्हा फैन, फिर एक्ट्रेस ने गोद में लेकर करवाया चुप

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. फैंस उनके साथ अपनी एक तस्वीर क्लिक कराने के लिए हर कोशिश करते हैं. कृति सेनन इन दिनों हरियाणा में हैं. वह वहां अपनी फिल्म शहजादा की शूटिंग के लिए गई हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कृति सेनन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. फैंस उनके साथ अपनी एक तस्वीर क्लिक कराने के लिए हर कोशिश करते हैं. कृति सेनन इन दिनों हरियाणा में हैं. वह वहां अपनी फिल्म शहजादा की शूटिंग के लिए गई हुई हैं. कृति सेनन की यह फिल्म काफी वक्त से सुर्खियों में हैं. शुक्रवार को वह हरियाणा पहुंची. इस मौके पर उनके ढेर सारे फैंस मिलने आए. इस बीच कृति सेनन का एक नन्हा फैन उन्हें देखकर रोने लगा. जिसको एक्ट्रेस चुप करवाती दिखाई दीं.

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कृति सेनन का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अभिनेत्री अपने ढेर सारे फैंस से घिरीं दिखाई दे रही हैं. कृति सेनन के छोटे बच्चे फैंस भी उनके साथ तस्वीरें क्लिक करवाते दिखाई दे रहे हैं. फैंस की भीड़ में खड़ा एक छोटा बच्चा कृति सेनन को देखकर रोने लगता है. जिसके बाद अभिनेत्री उसे चुप करवाते दिखाई दे रही हैं.

वीडियो में कृति सेनन बच्चे से पूछती हैं कि वह क्यों रो रहा है. इसके बाद वह उस बच्चे को गोद में लेकर तस्वीर क्लिक करवाती हैं. सोशल मीडिया पर कृति सेनन और उनके फैंस का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म शहजादा में कृति सेनन के साथ अभिनेता कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. बीते दिनों वह भी हरियाणा में अपने फैंस की भीड़ से मिले थे.

करिश्मा कपूर लौटीं न्यूयॉर्क से छुट्टियां मनाकर

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Pakistan के खिलाफ Virat Kohli ने जड़ा अर्धशतक