करिश्मा कपूर का अंदाज देख सोनम कपूर ने जमकर की तारीफ, बोलीं- कितनी सुंदर हो...

करिश्मा कपूर ने अपना एक लेटेस्ट खूबसूरत वीडियो क्लिप इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर किया है. इस वीडियो में करिश्मा को देखकर यही कहा जा सकता है कि उनके लिए उम्र बस एक नंबर है. करिश्मा इस वीडियो में बहुत यंग और बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
क्या अपना देखा करिश्मा का ये अंदाज
नई दिल्ली:

करिश्मा कपूर भले ही फिल्मों की लाइमलाइट से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर करिश्मा की पॉपुलेरिटी बरकरार है. उनकी खूबसूरती को फैंस आज भी पहले जैसे ही एडमायर करते हैं. 90 के दशक में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली अभिनेत्रियों में करिश्मा कपूर का नाम फेवरेट एक्ट्रेस की लिस्ट में पहले नंबर पर है. यही वजह है कि आज भी करिश्मा कपूर की दिलकश तस्वीरों और खूबसूरत अदाओं पर फैंस जान छिड़कते हैं. एक्टिंग वर्ल्ड में भले ही करिश्मा एक्टिव न हों लेकिन उनका स्टाइल और उनकी ब्यूटी के सामने आज भी मॉडर्न ऐज की एक्ट्रेसेस फीकी पड़ जाती है. करिश्मा कपूर ने अपना एक लेटेस्ट खूबसूरत वीडियो क्लिप इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर किया है. इस वीडियो में करिश्मा को देखकर यही कहा जा सकता है कि उनके लिए उम्र बस एक नंबर है. करिश्मा इस वीडियो में बहुत यंग और बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.

ब्लू शार्ट ड्रेस में बला की खूबसूरत दिख रही हैं करिश्मा

सोशल मीडिया पर करिश्मा की खूबसूरती के खूब चर्चे हैं. एक बार फिर करिश्मा कपूर ने अपना एक लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर फैंस के दिल की धड़कनें बढ़ा दी हैं. उन्होंने इस वीडियो में ब्लू कलर का वन पीस कैरी किया है. कॉलर वाले इस शॉर्ट ड्रेस में करिश्मा कहर ढा रही हैं. इस वीडियो की शुरुआत में करिश्मा कपूर आईने के सामने खड़े होकर खुद को सजाती संवारती दिख रही हैं. उसके बाद वो लॉन में बाहर चलते और दौड़ते हुए देखी जा सकती हैं. मस्ती के मूड में करिश्मा कभी अपनी खुली ज़ुल्फ़ों के साथ खेल रही हैं तो कभी फैंस को हेलो का इशारा कर रही हैं. इस वीडियो में करिश्मा की खूबसूरती को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उम्र को वो काफी साल पीछे छोड़ आई हैं और एक बार फिर फैंस के सामने उनकी पुरानी करिश्मा लौट आयी है.

सिनेमेटिक मूड में बनाया ये वीडियो

करिश्मा कपूर ने अपने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही फुल फिल्मी कैप्शन दिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के कैप्शन में लिखा, 'सिनेमैटिक मूड ट्राई करने का फैसला किया और देखिए ये वीडियो आपके सामने है'. करिश्मा कपूर के इस बेहद खूबसूरत वीडियो पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने कमेंट किया है. सोनम ने करिश्मा की खूबसूरती की तारीफ करते हुए लिखा 'Oh my God U look Amazing'. वही उनके फैंस ने भी तारीफों के कसीदे पढ़ना शुरू कर दिया है. करिश्मा के एक फैन ने लिखा, 'आप इतनी खूबसूरत क्यों हों', तो दूसरे ने लिखा, 'आप आज भी उतनी ही खूबसूरत दिखती हैं जितनी पहले थीं'.

Featured Video Of The Day
UP News: पश्चिमी यूपी में सम्राट मिहिर भोज पर बढ़ा विवाद | Samrat Mihira Bhoja | BREAKING NEWS