आदित्य नारायण को पिता बना देख खुशी से झूमे उदित नारायण फोटो शेयर कर खुशी से बोले- मैं दादा बन गया...

उदित नारायण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीर साझा कर अपनी खुशी जाहिर की है. वे बताते हैं कि उनके घर नन्ही परी आई है जिससे परिवार काफी खुश है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
आदित्य नारायण को पिता बना देख खुशी से झूमे उदित नारायण
नई दिल्ली:

आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल ने अपने जीवन की सबसे बड़ी खबर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की हैं जी हां, बता दें कि आदित्य और श्वेता दोनों माता पिता बन चुके हैं. परिवार में खुशी का माहौल है. घर में एक नन्ही परी जो आई है. जिसका परिवार जोरो शोरों से स्वागत कर रहा है. बता दें कि इस खबर को आदित्य नारायण ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ साझा किया है. आदित्य के चाहने वाले उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं.

Advertisement

11 साल किया था डेट 

वहीं इस पोस्ट पर आदित्य नारायण कमेंट करते हुए कहते हैं कि 'अब आपकी पोती गाएगी' आपको बता दें कि दोनों की शादी साल 2020 में हुई थी, लेकिन इससे पहले दोनों 11 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. वहीं अब दोनों बच्चे के आने से काफी खुश हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fit India: राजकपोतासन देगा लचीलापन और शांति, जानें विधि | King Pigeon Pose for Stress Relief