Rajnikanth की फिल्म Annaatthe का दूसरा पोस्टर हुआ वायरल, डैशिंग लुक में नजर आए एक्टर

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. रजनीकांत साऊथ के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में भी काफी फेमस हैं. वहीं उनकी अगली फिल्म 'अन्नाथे' (Annaatthe) का दूसरा पोस्टर भी सामने आया है, जिसमें रजनीकांत काफी स्टाइलिश लग रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
फिल्म 'अन्नाथे' का दूसरा पोस्टर 
नई दिल्ली:

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. रजनीकांत साऊथ के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में भी काफी फेमस हैं. लोग उनकी भगवान की तरह से पूजा करते हैं. वहीं उनकी अगली फिल्म 'अन्नाथे' (Annaatthe) का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. किया जा रहा हैं. इसी बीच निर्देशक सिरुथई शिवा (Siruthai Siva) की फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था. अब इसी फिल्म का दूसरा पोस्टर भी सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इस फिल्म का पोस्टर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'वेरिथनामाना सियाल, यहां देखें #Annaatthe से थलाइवर का दूसरा लुक'. पोस्टर में रजनीकांत का लुक काफी जबरदस्त लग रहा है. पोस्टर में रजनीकांत बाइक पर सवार हैं और वो एक हाथ से बाइक चला रहे हैं. पोस्टर में वो एंग्री लुक में नजर आ रहे हैं. फैन्स को भी उनका ये लुक खूब पसंद आ रहा है.

Advertisement

बता दें, इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2019 में शुरू हुई थी, जो फरवरी 2020 तक चली थी. बाद में कोरोना महामारी के चलते शूटिंग रुक गई थी. ये फिल्म एक फैमिली फिल्म है. जिसमें मीना, खुशबू, जगपति बाबू, प्रकाश राज आदि जैसे सुपरस्टार्स नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का म्यूजिक नेशनल अवॉर्ड विनर डी इमान ने दिया है. फिल्म की खास बात ये है कि दिवंगत गायक एस पी बालासुब्रमण्यम ने निधन से पहले इसके लिए एक गाना रिकॉर्ड किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Board में Non-Muslims को शामिल करना सही या गलत? | Supreme Court | UP | NDTV Election Café