एक बार फिर अपने एक्शन से गुंडों का 'स्क्रू ढीला' करेंगे टाइगर श्रॉफ, फिल्म का टीजर देख लोग बोले- 'बॉलीवुड यही बना सकता है बस'

बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने अपनी नई फिल्म स्क्रू ढीला की घोषणा कर दी है. उनकी इस फिल्म को लेकर काफी वक्त से सस्पेंस बना हुआ था. अब फिल्मा निर्माता ने शानदार एक्शन वीडियो के साथ स्क्रू ढीला की घोषणा कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
स्क्रू ढीला में टाइगर श्रॉफ
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने अपनी नई फिल्म स्क्रू ढीला की घोषणा कर दी है. उनकी इस फिल्म को लेकर काफी वक्त से सस्पेंस बना हुआ था. अब फिल्मा निर्माता ने शानदार एक्शन वीडियो के साथ स्क्रू ढीला की घोषणा कर दी है. करण जौहर की इस फिल्म में बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं. वहीं उनके साथ साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी. करण जौहर ने फिल्म स्क्रू ढीला की घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की है. 

करण जौहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म स्क्रू ढीला की घोषणा की है. बात करें इस फिल्म के अनाउंसमेंट टीजर की तो इसमें टाइगर श्रॉफ ढेर सारे विदेशी बदमाशों के बीच पीटते दिखाई दे रहे हैं. वहीं टीजर में उनकी गर्लफ्रेंड उन्हें जोनी कह रही है.

हालांकि बदमाशों से पीटते वक्त टाइगर श्रॉफ खुद को पीटी टीचर अखिलेश मिश्रा बता रहे हैं. कुछ मिनट के इस टीजर में टाइगर श्रॉफ ने एक बार फिर से अपना एक्शन अंदाज दिखाया है. सोशल मीडिया पर फिल्म स्क्रू ढीला का यह अनाउंसमेंट टीजर तेजी से वायरल हो रहा है. टाइगर श्रॉफ के फैंस टीजर को खूब पसंद कर रहे हैं, साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि कुछ लोग टाइगर श्रॉफ की बार-बार एक्शन फिल्म देख उनपर सवाल उठा रहे हैं.

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'बॉलीवुड यही बना सकता है बस'. दूसरे ने लिखा, 'बहुत ज्यादा एक्शन हो गया.' तीसरे ने कमेंट में लिखा, 'बागी 4'. अन्य ने लिखा है, 'जब टाइगर श्रॉफ आसपास होते हैं तो सब कुछ कितना अनुमानित होता है.' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

रणबीर कपूर एयरपोर्ट पर कूल अंदाज में आए नज़र

Featured Video Of The Day
Breaking: Sameer Wankhede ने Delhi High Court में Shah Rukh Khan की कंपनी पर किया मानहानि का Case