कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की 'सत्यप्रेम की कथा' की पहली झलक आई सामने, रिलीज हुआ टीजर

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का टीजर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म का दोनों कलाकारों के फैंस बेसब्री से इंतजार रहे थे. आखिरीकार साजिद नाडियाडवाला और नमः पिक्चर्स ने फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का बहुप्रतीक्षित टीजर रिलीज कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की 'सत्यप्रेम की कथा' की पहली झलक आई सामने, रिलीज हुआ टीजर
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की 'सत्यप्रेम की कथा' की पहली झलक आई सामने
नई दिल्ली:

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का टीजर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म का दोनों कलाकारों के फैंस बेसब्री से इंतजार रहे थे. आखिरीकार  साजिद नाडियाडवाला और नमः पिक्चर्स ने फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का बहुप्रतीक्षित टीजर रिलीज कर दिया गया है. निर्माताओं ने वास्तव में टीजर के साथ दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज दिया है. जिससे जानने के बाद कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ सकती है. 

फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के टीजर को देखकर कहा जा सकता है कि इसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की एक खूबसूरत प्रेम कहानी देखने को मिलेगी. जो पर्दे पर रोमांस को फिर से परिभाषित करने के लिए वापस आ रहे हैं. फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा'  का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है. फिल्म का टीजर दर्शकों के दिलों को छू लेगा. 'सत्यप्रेम की कथा' का टीजर ब्रेथ टेकिंग विजुअल्स और भावपूर्ण धुनों से सजाया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Expansion: Chhagan Bhujbal के मंत्री बनने पर कौन खुश कौन नाखुश? | Do Dooni Chaar