'सत्यप्रेम की कथा' का 'आज के बाद' गाना रिलीज, Video में कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी की कैमेस्ट्री देख दे बैठेंगे दिल

सत्याप्रेम की कथा का नया गाना आज के बाद रिलीज हो गया है, जिसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की कैमेस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है. वहीं कुछ फैंस को शेरशाह कपल यानी कियारा आडवाणी और उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की याद आ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'सत्यप्रेम की कथा' का 'आज के बाद' गाना रिलीज
नई दिल्ली:

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के शानदार ट्रेलर और चार्टबस्टर गाना 'नसीब से' के बाद मेकर्स ने फिल्म का टाइटल सॉन्ग जारी किया है. जिसका नाम 'आज के बाद' है. ये गाना प्योर लव स्टोरी की धुन पेश करता है. फिल्म के टीजर में गाने की एक झलक देखने के बाद से ही इस गाने का दर्शकों को इंतजार रहा है.

गाने की स्पेशल बात यह है कि इसे आइकोनिक बड़ौदा पैलेस में खूबसूरती से शूट किया गया है. गाने के विजुअल्स लार्जर देन लाइफ विजुअल्स की तरह दिख रहें है. वैसे साजिद नाडियाडवाला हमेशा बड़े पैमाने पर शूटिंग करने के लिए जाने जाते हैं और सत्यप्रेम की कथा में भी प्रोडक्शन वैल्यू  का ये नजारा देखा जा सकता है. इस गाने को मनन भारद्वाज और तुलसी कुमार द्वारा खूबसूरती से गाया गया हैं और इसका म्यूजिक और लीरिक्स मनन भारद्वाज ने दिए हैं.

Featured Video Of The Day
Bhopal में साइड ना देने पर Ola Driver से मारपीट, गाड़ी में तोड़फोड़ | Breaking News | Video Viral