इवेंट में स्टेज पर खड़ी थीं एक्ट्रेस, लोगों की जमा हुई भीड़ के बीच धड़ाम से नीचे गिरा स्टेज, वायरल हुआ वीडियो

शनिवारम सारीपोधा की एक्ट्रेस प्रियंका मोहन हाल ही में एक इवेंट में हुए हादसे से बाल बाल बचीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
priyanka mohan: शनिवारम सारीपोधा की एक्ट्रेस प्रियंका मोहन के साथ हुआ हादसा
नई दिल्ली:

बॉक्स ऑफिस पर धूआंधार कमाई करने वाली शनिवारम सारीपोधा की एक्ट्रेस प्रियंका मोहन हाल ही में एक इवेंट में हुए हादसे से बाल बाल बचीं. दरअसल, वह तेलंगाना के तोरूर में एक शॉपिंग मॉल के उद्घाटन के लिए पहुंची थीं. जहां पर स्टेज गिरने से कांग्रेस लीडर झांसी रेड्डी समेत तीन लोग घायल हो गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसके बाद एक्ट्रेस ने एक्स यानी ट्विटर पर फैंस के लिए एक मैसेज शेयर किया और चिंता कर रहे लोगों का शुक्रिया अदा किया. 

एक्स पर प्रियंका मोहन ने लिखा, आज टोरुर में मेरे द्वारा भाग लिए गए एक कार्यक्रम में हुई दुर्घटना के मद्देनजर, मैं अपने शुभचिंतकों को यह बताना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं और भाग्यशाली हूं कि मुझे मामूली चोटें आईं हैं. इस घटना में जो लोग घायल हुए हैं, उनके जल्द ठीक होने की मेरी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं. मैं सभी को उनके द्वारा भेजे गए प्यार और देखभाल के संदेशों के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं, धन्यवाद. 

 वायरल हुए वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक्ट्रेस प्रिंयका मोहन स्टेज पर स्पीच देती हुई नजर आ रही हैं. जबकि आसपास दर्शकों की भीड़ इकट्ठा हो रखी है. वहीं अचानक स्टेज नीचे गिर जाता है और भगदड़ मचती हुई दिख रही है. जबकि लोग एक्ट्रेस और अन्य लोगों को बचाते हुए नजर आ रहे हैं. 

बता दें, प्रियंका मोहन ने कन्नड़ फिल्म ओंध काठे हेल्ला 2019 से डेब्यू किया था. इसके बाद वह तमिल फिल्मों डॉक्टर, टिक टॉक और कैप्टन मिल्लर जैसी फिल्मों में नजर आई. वहीं तेलुगू फिल्मों की बात करें तो वह नानी की गैंग लीडर, श्रीकारम और सारीपोधा शनिवारम में नजर आईं, जो काफी पॉपुलर हुई. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार के 3,66,742 मिसिंग वोट की मिस्ट्री! | Bihar Chunav | Bihar Politics