Sarfira Box Office Collection Day 4: सरफिरा का बॉक्स ऑफिस पर बंटाढार, चौथे दिन दम तोड़ती दिखी अक्षय कुमार की 150वीं फिल्म

Sarfira Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म सरफिरा को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ परेश रावल, राधिका मंदान और सीमा बिस्वास सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sarfira Box Office Collection Day 4: हर दिन बॉक्स ऑफिस हांफ रहा है सरफिरा
नई दिल्ली:

Sarfira Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म सरफिरा को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ परेश रावल, राधिका मंदान और सीमा बिस्वास सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे. सरफिरा से अक्षय कुमार और मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं, क्योंकि एक्टर लगातार फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पड़ रहा है. अब सरफिरा का भी बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरा हाल हो गया है. चार दिन में ही अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा बॉक्स ऑफिस पर हांफती नजर आ रही है. इसके साथ ही यह एक्टर की पिछले 15 सालों में सबसे खराब फिल्म साबित हुई है. 

अपने पहले सोमवार को सरफिरा दो करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है. सोमवार 15 जुलाई को इस फिल्म ने 1.40 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13 करोड़ हो चुका है. गौरतलब है कि सरफिरा का बजट 90 से 100 करोड़ के बीच में है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की इस फिल्म ने भी काफी खराब प्रदर्शन किया है. सरफिरा साउथ के सुपरस्टार सूर्या सोरारई पोटरु का रीमेक है. सोरारई पोटरु साल 2018 में ओटीटी पर तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज हुई थी. 

आपको बता दें कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधा कोंगारा द्वारा निर्देशित सरफिरा की कहानी स्टार्ट-अप और विमानन की दुनिया पर प्रकाश डालती है. सच्ची कहानियों और कैप्टन गोपीनाथ की किताब सिंपलीफ्लाई से प्रेरित यह फिल्म धैर्य और दृढ़ता की तस्वीर पेश करती है. अक्षय कुमार वीर जगन्नाथ म्हात्रे की भूमिका निभा रहे हैं, जो ग्रामीण महाराष्ट्र का एक दूरदर्शी व्यक्ति है जो भारत में हवाई यात्रा में क्रांति लाने के लिए दृढ़ संकल्पित है. परेश रावल, राधिका मंदान और सीमा बिस्वास इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Budget 2025 में किया गया निवेश Delhi और Bihar के चुनावों में BJP को चुनावी लाभांश दिला सकता है?