Sardar Ji 3 Controversy: पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग सरदार जी 3 के विवाद पर दिलजीत दोसांझ ने तोड़ी चुप्पी, दी ये सफाई

Sardar Ji 3 Controversy: पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने अपनी आगामी फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की मौजूदगी की वजह से भारत में काफी विवादों को सामना करना पड़ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिलजीत दोसांझ ने सरदार जी 3 विवाद पर तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली:

Sardar Ji 3 Controversy: पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने अपनी आगामी फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की मौजूदगी की वजह से भारत में काफी विवादों को सामना करना पड़ रहा है. देश के कई हिस्सों में उनकी इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग हो रही है. वहीं अब इस पूरे मामले में दिलजीत दोसांझ ने चुप्पी तोड़ी है. अभिनेता-गायक और इस फिल्म के निर्माता दिलजीत ने बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर खुलकर बात की और स्थिति को स्पष्ट किया.

दिलजीत दोसांझ ने बताया कि फिल्म की शूटिंग फरवरी में पूरी हुई थी, जब सब कुछ सामान्य था. उन्होंने कहा, “जब ये फिल्म बन रही थी, तब स्थिति पूरी तरह ठीक थी. शूटिंग के बाद कई ऐसी बड़ी चीजें हुईं, जो हमारे नियंत्रण में नहीं हैं. निर्माताओं ने फैसला लिया कि अब यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी, बल्कि इसे विदेशों में रिलीज किया जाएगा.” उन्होंने आगे कहा कि निर्माताओं का इस प्रोजेक्ट में भारी निवेश है और उस समय कोई विवादास्पद स्थिति नहीं थी, जब फिल्म बन रही थी.

दिलजीत दोसांझ ने यह भी स्वीकार किया कि भारत जैसे बड़े बाजार से फिल्म को हटाने का फैसला निर्माताओं के लिए घाटे का सौदा है. उन्होंने कहा, “जब मैंने इस फिल्म के लिए हामी भरी थी, तब सब कुछ ठीक था. अब स्थिति हमारे हाथ में नहीं है. अगर निर्माता इसे विदेशों में रिलीज करना चाहते हैं, तो मैं उनका समर्थन करता हूं.” उन्होंने जोर देकर कहा कि यह फैसला व्यावसायिक दृष्टिकोण से लिया गया है, क्योंकि निर्माताओं ने फिल्म में काफी पूंजी लगाई है.

सरदार जी 3 दिलजीत की लोकप्रिय सरदार जी फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी है, जिसे दर्शकों ने पहले काफी पसंद किया था. हालांकि, हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ वर्गों ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद यह विवाद सुर्खियों में आया. दिलजीत ने अपने बयान में संयम बरतते हुए स्थिति को संभालने की कोशिश की और प्रशंसकों से इस फैसले को समझने की अपील की. फिल्म की रिलीज डेट और विदेशी बाजारों में इसके प्रदर्शन को लेकर अभी और जानकारी का इंतजार है.

Featured Video Of The Day
Mahavatar Narsimha Box Office Collection: 100 करोड़ कमाने वाली पहली भारतीय एनिमेशन फिल्म