दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 भारत को छोड़कर दुनियाभर में 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसके चलते इन दिनों दिलजीत दोसांझ कॉन्ट्रोवर्सी में फंसे दिख रहे हैं क्योंकि फिल्म का हिस्सा पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर हैं. हालांकि भारत में विरोध के बीच पाकिस्तान में इस भारतीय फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी सिनेमाघरों में सरदार जी 3 के शोज हाउसफुल हो रहे हैं. वहीं इसका असर फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई पर भी देखने को मिली है.
रिपोर्ट्स की मानें तो पहले दिन पाकिस्तान में सरदार जी 3 ने 3 करोड़ से ज्यादा की कमाई हासिल की है. वहीं कहा जा रहा है कि वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 5 करोड़ से ज्यादा की है. फिल्म के ओपनिंग डे को पंजाबी फिल्म के लिए अब तक का सबसे बेहतरीन ओपनिंग डे कहा जा रहा है. हालांकि, पिंकविला की रिपोर्ट में कहा गया है कि तुलना की जाए तो यह जट्ट एंड जूलियट 3 और कैरी ऑन जट्ट से पीछे है. इसका कारण यह है कि ये दोनों फिल्में सप्ताह के बीच में रिलीज हुई थीं. जबकि सरदार जी 3 शुक्रवार को रिलीज हुई है. इसलिए, वीकेंड को देखते हुए, शुक्रवार की ओपनिंग आमतौर पर फिल्मों के लिए हमेशा बेहतर होती है. इसलिए, सरदार जी 3 का ओपनिंग डे पंजाबी फिल्म के लिए तीसरा सबसे अच्छा ओपनिंग डे है.
रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान में सरदार जी 3 के टिकटों की कीमत ज्यादा है. यह तब से है जब से बॉलीवुड फिल्में पाकिस्तान में बैन है. इससे कई सिनेमाघरों को घाटे का सामना करना पड़ा. हालांकि सरदार जी 3 ने पहले ही दिन फैंस का ध्यान खींचा है और सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. इसमे 2016 में आई सुल्तान भी पीछे छूट गई है, जिसने 3 दिनों में 116 मिलियन की कमाई पाकिस्तान में हासिल की थी.
इससे पहले पाकिस्तान के सिनेमाघर सिनेगोल्ड प्लेस द्वारा एक फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया गया था, जिसमें सरदार जी 3 के शोज सोल्ड आउट होते होने का दावा किया गया था. वहीं सिनेमाघर खचाखच भरे हुए नजर आए थे.