सारा अली खान कुछ ही समय में बॉलीवुड की नंबर वन अभिनेत्री बन गई हैं. 2018 की फिल्म ‘केदारनाथ' से अपना डेब्यू करने वालीं सारा के आज सोशल मीडिया पर करोड़ों फैन्स हैं, जो उनकी पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. सारा भी अपने फैन्स को निराश न करते हुए आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर कर ही देती हैं. सारा अली खान ने एक बार फिर अपनी एक फोटो शेयर की है, जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में सारा का ग्लैमरस अंदाज देखते ही बन रहा है.
सारा अली खान ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. फोटो में वे बिकिनी पहन बड़े ही खूबसूरत अंदाज में पेड़ पर लेटी हुई देखी जा सकती हैं. सारा ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. इसमें एक्ट्रेस को पिंक और ऑरेंज कलर की बिकिनी में देखा जा सकता है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, “आप जो टहनियों में ढूंढ रहे हों, क्या पता वो जड़ों में हो”. इस फोटो में सारा के आलावा वहां का खूबसूरत नजारा भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. गौरतलब है कि सारा अली खान मालदीव्स में छुट्टियां मनाने गई हैं, जहां से वे एक के बाद एक लगातार कई तस्वीरें शेयर कर रही हैं.
बात करें सारा के काम की तो वे जल्द ही अक्षय कुमार और धनुष के साथ ‘अतरंगी रे' नाम की फिल्म में दिखाई देंगी. सारा अब तक केदारनाथ के अलावा बॉलीवुड की कुछ चुनिंदा फिल्मों जैसे सिंबा, लव आज कल और कूली नंबर वन में नजर आ चुकी हैं.