PHOTOS: बकरी चराते और ट्रैक्टर पर आराम फरमाते नजर आईं सारा अली खान, फैन ने कहा- हमारी देसी क्वीन

सारा ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका बड़ा ही चुलबुला अंदाज देखने को मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सारा अली खान की फोटोज वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और यहां अक्सर अपने पोस्ट साझा करते हुए देखी जाती हैं. वैसे तो सारा की हर एक चीज को उनके फैन्स बहुत पसंद करते हैं, लेकिन सारा की सादगी उन्हें चाहने वालों को सबसे ज्यादा पसंद आती है. ऐसे में सारा अली खान ने एक बार फिर अपनी सादगी से लोगों का दिल जीत लिया है. सारा ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका बड़ा ही चुलबुला अंदाज देखने को मिल रहा है.

सारा ने अपनी तस्वीरों को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इन तस्वीरों में वे किसी गांव में नजर आ रही हैं. तस्वीर में वे कभी बकरी चराते तो कभी ट्रैक्टर पर आराम फरमाते हुए देखी जा सकती हैं. फोटो में सारा गांव के एक शख्स के साथ भी दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस इन तस्वीरों में जिस तरह से एन्जॉय करती दिख रही हैं, उसे देखने के बाद लोग भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे. सारा ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, “बकरी चराना. ट्रैक्टर चलाना. Was it just photo ka bahana? Or Sara wishing it was a different zamana?”

Advertisement

गौरतलब है कि सारा अली खान कई बार मजेदार कविता बोलते हुए देखी जाती हैं, जिसे उनके फैन्स काफी पसंद करते हैं. ऐसे में उनका ये कैप्शन भी किसी कविता की तरह ही लग रहा है. सारा की पोस्ट पर फैन्स से लेकर सेलिब्रिटीज तक कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘हमारी देसी क्वीन'. पोस्ट को अब तक 1 लाख 95 हजार से भी अधिक लाइक्स आ गए हैं.

Advertisement

ये भी देखें: क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज Matsya Kaand की टीम से बातचीत | Ravi Dubey | MX Player

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास