SSR Death Anniversary: सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ शेयर की फोटो तो कृति सेनन ने लिखा यह मैसेज

बॉलीवुड दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पहली पुण्यतिथि पर एक्ट्रेस और सुशांत की दोस्त सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) ने फोटे शेयर की हैं और इमोशनल मैसेज भी लिखे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत
नई दिल्ली:

बॉलीवुड दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पहली पुण्यतिथि पर एक्ट्रेस और सुशांत की दोस्त सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) ने फोटे शेयर की हैं और इमोशनल मैसेज भी लिखे हैं. कृति सेनन और और सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ ही श्रद्धा कपूर (Shraddha kapoor) और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने भी पोस्ट के माध्यम से उनके लिए प्रार्थना की है. 

वहीं कृति सेनन  (Kriti Sanon) ने बेहद ही इमोशनल और खास पोस्ट शेयर किया है. जिसपर फैंस का खास रिएक्शन देखा जा सकता है. दरअसल इस तस्वीरों में वे अपने शूटिंग के दिनों को याद कर रही हैं. इस पोस्ट में एक नहीं बल्कि कई तस्वीरों का कोलाज बनाया गया है. इस खूबसूरत मोमेंट को शेयर करने के साथ ही वे लिखती हैं कि- "जब हम पहली बार मिले थे एक दूसरे से एकदम अंजान थे. हमने फिल्म के लिए अपना लुक टेस्ट दिया. जिसके बाद से ही हमारी बात होनी शुरू हुई, लेकिन आज मुझे यह जानकर काफी दुख होता है कि तुम अब इस दुनिया में नहीं हो. इस बात पर विश्वास कर पाना काफी मुश्किल है. लगता है कि तुम यहीं कहीं हो और मैं तुमसे टकराऊंगी. मैं प्रार्थना करती हूं कि तुम जहां भी रहो खुश और शांति से रहो." कृति की इस तस्वीर पर कुछ ही देर में 7 लाख से ज्यादा लाइक्स और 6 हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं.  

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें कि दोनों ने साल 2017 में साथ में फिल्म 'राबता' की थी.  जिसके बाद दोनों के बीच गहरी दोस्ती देखने के मिली. दोनों की इस फिल्म ने फैंस के दिलों को जीत लिया था. कृति सेनन के अलावा सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने भी सुशांत के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. जहां दोनों पूल के अंदर नजर आ रहे हैं. इस तस्वीरों पर फैंस के जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. 

Advertisement

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध