छह साल नौ फिल्में, सिर्फ एक हिट के बाद बॉक्स ऑफिस पर कैसा हुआ सारा अली खान का हाल, जानें एक्ट्रेस के करियर का रिपोर्ट कार्ड

आपको बताते हैं इन छह सालों में सारा अली खान ने किस किस फिल्म में काम किया है. उनकी कौन कौन सी फिल्म रिलीज हो चुकी हैं और कौन सी रिलीज होने वाली हैं. उनका पूरा रिपोर्ट कार्ड आपके सामने पेश करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
छह साल नौ फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर कैसा हुआ सारा अली खान का हाल
नई दिल्ली:

सैफ अली खान की लाडली बेटी और पटौदी खानदान की नवाबजादी सारा अली खान जब से बॉलीवुड में आईं हैं तब एक कोशिश जरूर कर रही हैं. कोशिश ये है कि वो अपनी एक्टिंग से ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को इंप्रेस कर सकें. इसकी खातिर वो अलग अलग जोनर की फिल्में भी ट्राई कर रही हैं. ताकि कोई रिमार्केबल और यादगार सा रोल कर सकें. उन्हें इंडस्ट्री में करीब छह साल पूरे हो चुके हैं. आपको बताते हैं इन छह सालों में उन्होंने किस किस फिल्म में काम किया है. उनकी कौन कौन सी फिल्म रिलीज हो चुकी हैं और कौन सी रिलीज होने वाली हैं. उनका पूरा रिपोर्ट कार्ड आपके सामने पेश करते हैं. फिर आप खुद ही अंदाजा लगाइए कि सारा अली खान अपने काम में कितनी कामयाब हो सकी हैं.

छह साल में नौ फिल्में

सारा अली खान का फिल्मी सफर शुरू हुआ साल 2018 से. जब वो केदारनाथ मूवी में दिखीं और उसके बाद सिंबा मूवी में नजर आईं. इसके दो साल बाद उनकी लव आजकल  और फिर कुली नंबर 1 रिलीज हुई. साल 2021 में उनकी दो मूवी आई अतरंगी रे. जिसमें वो धनुष और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स के साथ दिखीं. 2023 में वो गैस लाइट, जरा हटके जरा बचके, में दिखीं. इसके अलावा रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में उनका कैमियो दिखाई दिया. इस साल वो मर्डर मुबारक और ऐ वतन मेरे वतन में दिख चुकी हैं. बहुत जल्द उनकी मेट्रो इन दिनों, स्काय फोर्स और ईगल आने वाली है.

सिर्फ एक फिल्म रही हिट

सारा अली खान ने अब तक जितनी फिल्में की हैं, उसमें से सिर्फ सिंबा ऐसी मूवी है जो जबरदस्त हिट रही है. हालांकि सारा अली खान अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने कॉन्फिडेंस और ह्यूमर के लिए सुर्खियों में रहती हैं. इसके अलावा वो बहुत से अवार्ड जीत चुकी हैं. जिसमें फिल्म फेयर, स्क्रीन और आईफा शामिल है. जो उन्हें बेस्ट डेब्यू के लिए मिला. वॉग ब्यूटी का फ्रेश फेस अवॉर्ड मोस्ट स्टाइलिश यूथ आईकोन, जैसे अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. अतरंगी के लिए उन्हें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स फॉर बेस्ट एक्ट्रेस इन ओरिजनल फिल्म भी मिल चुका है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: साध्वी भुवनेश्वरी गिरी का युवाओं को संदेश, 'हैलो-हाय छोड़िए, अब प्रणाम बोलिए'